'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल पाने के लिए जॉन अब्राहम सहित कई लोगों ने किया एप्लाई, भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- 'बेशर्म'
पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय एयर फोर्स की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियो के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूत किया गया। पूरे देश में यह मुद्दा छाया हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इंडियन आर्म्ड फोर्स की इस कार्रवाई की सराहना की है। ऐसे में बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने को लेकर होड़ मची हुई है। फिल्ममेकर्स उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाकर मुनाफा कमाने की कवायद में जुटे हैं। अब, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया है।
'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की होड़, भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी
रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ऑपरेशन सिंदूर के टाइटल को हासिल करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके टाइटल को रजिस्टर्ड कराने के लिए IFTPC को कई आवेदन भेजे गए हैं। इनमें अभिनेता जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस से लेकर उरी बनाने वाले आदित्य धर तक के प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं। हालांकि, इस पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इससे जुड़ी एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “बेशर्म गिद्ध।”
Shameless vultures. pic.twitter.com/GHFSKBFdS2
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 9, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के टाइटल के लिए IFTPC को मिले ढेर सारे आवेदन
'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्ममेकर्स में ऑपरेशन सिंदूर को हासिल करने की होड़ मची हुई है। इसके लिए कई बड़े प्रोडक्शन हाउस ने 'इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन' (आईएमपीपीए) और 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल' (आईएफटीपीसी) के पास आवेदन भेजे हैं।
रिपोर्ट में IFTPC के सुरेश अमीन के हवाले से कहा गया है, "ऑपरेशन सिन्दूर का शीर्षक पाने के लिए कई निर्माताओं की तरफ से आवेदन मिले हैं। हमें टाइटल के लिए लगभग 10-12 आवेदन मिले हैं, जो सभी ऑपरेशन से रिलेटेड हैं।" उन्होंने आगे कहा, "आवेदन बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस से आए हैं। ये आवेदन फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज के लिए भी हैं।"
इन प्रोडक्शन हाउस ने भेजे आवेदन
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर नाम के लिए एप्लाई किया है, उनमें जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन हाउस, आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस, महावीर जैन की कंपनी, अशोक पंडित और फिल्ममेकर मधुर भंडारकर शामिल हैं। इसके अलावा, ज़ी स्टूडियो, रिलायंस, जेपी फिल्म्स, बॉम्बे शो स्टूडियो और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर जैसे स्टूडियोज ने भी इसके लिए एप्लाई किया है।
ये भी पढ़ें:
.