नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Made in India की ताकत: दुनिया में गूंज रही है भारत के डिफेंस सेक्टर की धमक

7 मई को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस ऑपरेशन में जिस हथियार ने अहम भूमिका निभाई, वो था मेड इन इंडिया ब्रह्मोस मिसाइल – एक सुपरसोनिक...
10:22 AM May 14, 2025 IST | Sunil Sharma
7 मई को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस ऑपरेशन में जिस हथियार ने अहम भूमिका निभाई, वो था मेड इन इंडिया ब्रह्मोस मिसाइल – एक सुपरसोनिक...

7 मई को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस ऑपरेशन में जिस हथियार ने अहम भूमिका निभाई, वो था मेड इन इंडिया ब्रह्मोस मिसाइल – एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल जो दुश्मन को पलक झपकते नेस्तनाबूद कर देती है।

स्वदेशी हथियारों से किया पाकिस्तान को तबाह

पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को भारत ने आकाश इंटरसेप्टर मिसाइल से ध्वस्त किया, जो पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनी है। यही नहीं, भारतीय सेना ने जवाबी हमलों में जिन ड्रोन्स का इस्तेमाल किया, वे भी इजरायल की तकनीक पर आधारित भारत में निर्मित ड्रोन थे। इन घटनाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत का डिफेंस सेक्टर अब केवल आत्मनिर्भर ही नहीं, बल्कि वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

हथियार एक्सपोर्ट में भारत की छलांग

भारत ने पिछले 10 वर्षों में डिफेंस एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। वर्ष 2013-14 में जहाँ भारत का रक्षा निर्यात सिर्फ 686 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 23,662 करोड़ रुपये तक पहुंच गया – यानी 34 गुना की वृद्धि! सरकार का लक्ष्य है कि 2029 तक यह आंकड़ा 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचे। वर्तमान आंकड़ों पर नज़र डालें तो, इस वर्ष 15,233 करोड़ का एक्सपोर्ट निजी कंपनियों ने और 8,389 करोड़ का DPSUs (सरकारी डिफेंस कंपनियों) ने किया है।

80 देशों को भारत कर रहा हथियार सप्लाई

आज भारत 80 से अधिक देशों को रक्षा उपकरण और हथियार निर्यात कर रहा है। यह तथ्य और भी गौरवपूर्ण तब हो जाता है जब हम देखते हैं कि इनमें कई देश खुद रक्षा उत्पादन में सक्षम हैं, लेकिन भारतीय हथियारों की तकनीक, कीमत और परफॉर्मेंस ने उन्हें भी आकर्षित किया है।

भारत की सबसे शक्तिशाली रक्षा तकनीकें

भारत बना दुनिया की नई हथियार फैक्ट्री

भारत अब सिर्फ अपनी सीमाओं की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि वो वैश्विक हथियार बाजार में भी तेजी से उभर रही एक महाशक्ति बन चुका है। मेड इन इंडिया हथियारों की विश्वसनीयता और तकनीकी श्रेष्ठता के दम पर भारत डिफेंस सेक्टर में एक नया इतिहास रच रहा है।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: भारत ने मॉर्डन एयर डिफेंस की क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया… जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Operation Sindoor: भारत ने क्या हासिल किया और पाकिस्तान ने क्या खोया? आइए, पूरी कहानी समझते हैं...

पाकिस्तान की चाल नाकाम! S-400 और ब्रह्मोस पूरी तरह सुरक्षित, भारतीय सेना ने फेक प्रोपेगंडा किया बेनकाब

Tags :
Defence manufacturing industry in IndiaIndia defence exports country wiseIndian defence industryindian defence sectorIndian defence sector stocksindian weapon factoryList of private defence companies in IndiaTop 10 defence companies in India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article