Terrorist in Poonch: पुंछ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्री में IED समेत अन्य सामग्री बरामद
पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR), पैरा कमांडो यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में पाकिस्तानी आतंकियों के एक अत्याधुनिक 'फॉक्स होल' (छिपने का गड्ढा) का खुलासा हुआ था। इसके बाद से सुरक्षाबलों ने जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में इस आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। रविवार (4 मई, 2025) देर रात सेना, पुलिस और SOG सहित सुरक्षाबलों (Terrorist in Poonch) की ओर से चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी ठिकाने का पता चला। इस दौरान मौके से 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े भी बरामद किए गए हैं।
Jammu & Kashmir | Hideout busted in Hari Marote village in Surankot sector of Poonch district with recovery of five IEDs, say Poonch Police
(Source: Poonch Police) pic.twitter.com/HO36EbKPza
— ANI (@ANI) May 5, 2025
जम्मू-कश्मीर में जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट
बता दें कि सुरनकोट में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा (India Pakistan Tension) कड़ी कर दी गई है। इन जेलों में कई आतंकियों को बंद किया है, जो हमलों में मदद करते हैं। यही वजह है कि जेलों को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।
'फॉक्स होल' आतंकियों का नया ठिकाना!
बता दें कि, इससे पहले करीब 6 फीट गहरे और 8 फीट चौड़े भूमिगत गड्ढे में आतंकियों ने लंबे समय तक टिकने के लिए ठिकाने की व्यवस्था की थी। 'फॉक्स होल' में आतंकियों ने गैस सिलेंडर, सोलर लाइट, हथियार के अलावा कई अन्य जरूरी सामान छिपा रखा था। इसके बाद से भारतीय सेना लगातार आतंकियों के ठिकानों का भंडाफोड़ करने में जुटी है। 'फॉक्स होल' की बनावट और उसमें छिपाए गए विस्फोटक सामग्री के अलावा संसाधनों को देख सुरक्षा एजेंसियां भी अचंभित हैं।
ये भी पढ़ें: Rajnath Nath Singh: देश पर आंख उठाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, पीएम की कार्यशैली से सभी परिचित - राजनाथ सिंह
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पुलिस-सेना भिड़े, ‘तुम्हारा जनरल जूते की नोक पर’ वाला वीडियो वायरल
.