नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Terrorist Hashim Musa: पाक आर्मी का कमांडो था आतंकी हाशिम मूसा, पाकिस्तानी पत्रकार ने किया पूरे प्लान का खुलासा!

Terrorist Hashim Musa: आतंकी हाशिम मूसा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हाशिम मूसा का पाकिस्तान कनेक्शन भी खुलकर सामने आ गया है।
10:45 PM Apr 29, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Terrorist Hashim Musa: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के लिए जिन तीन आतंकियों की पहचान की गई थी, उनमें अली भाई और आदिल हुसैन थोकर के साथ-साथ हाशिम मूसा उर्फ ​​सुलेमान भी शामिल था। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद जांच एजेंसियों ने तीनों का स्केच बनाया था। अब आतंकी हाशिम मूसा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हाशिम मूसा का पाकिस्तान कनेक्शन भी खुलकर सामने आ गया है।

पाकिस्तानी एसएसजी का कंमाडो था आतंकी

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी मूल का हाशिम मूसा उर्फ ​​आसिफ फौजी उर्फ ​​सुलेमान पहले पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्स एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप) का कमांडो था। पाकिस्तानी सेना में रहने के कारण उसे आसिफ ‘फौजी’ के नाम से भी जाना जाता था। सुरक्षा एजेंसियां ​​यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं यह वही ग्रुप तो नहीं है, जिसने डेढ़ साल पहले पुंछ राजौरी में घुसपैठ की थी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हाशिम मूसा फिलहाल पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर काम करता है। वह एक कट्टर आतंकी है। लश्कर में बैठे मास्टरमाइंड्स ने उसे पर्यटकों पर आतंकी हमले के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा था। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप ने आतंकी हमले के लिए उसे कुछ दिनों के लिए लश्कर को सौंप दिया है।

पहलगाम हमला पाक चीफ की चाल

15 ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ में हाशिम मूसा के पाकिस्तानी सेना में होने की जानकारी सामने आई है। मूसा सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले में ही शामिल नहीं था। अक्टूबर 2024 में गंदेरबल और बारामूला में हुए आतंकी हमलों के पीछे भी उसका हाथ था। इस हमले में 11 लोग मारे गए थे। जांच में पता चला है कि 15 ओवरग्राउंड वर्करों ने कथित तौर पर पहलगाम के आतंकियों को निर्देश दिए और उनके लिए रसद का इंतजाम किया। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार आदिल राजा ने बड़ा दावा किया है। आदिल के मुताबिक पहलगाम में हमला मुनीर के इशारे पर किया गया था।

पाक पत्रकार ने खोली पोल

आदिल ने अपनी एक पोस्ट में कहा है कि मुनीर 5 साल का कार्यकाल चाहता है, जिसके चलते उसने भारत के खिलाफ तनाव पैदा किया है। दरअसल, पहलगाम हमले से तीन दिन पहले मुनीर ने एक भाषण दिया था। इस भाषण में मुनीर ने भारत के खिलाफ जहर उगला था। यही वजह है कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के लिए सीधे तौर पर मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। पहलगाम में अन्य आतंकियों के साथ हाशिम मूसा पर भी 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। आपको बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी 22 अप्रैल को आतंकियों की गोलीबारी से दहल उठी थी। इस घटना में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें: PM Meeting: गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग खत्म, अब PM मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री, CDS और NSA डोभाल

यह भी पढ़ें: Ceasefire: रुस ने किया युद्धविराम का ऐलान ! यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्या दिया जवाब?

Tags :
Adil Ahmad Thokkar Lashkaradil ahmed thokerBaisaran massacrehashim musaIndia Pakistanindia pakistan live updatesIndia Pakistan newsindia pakistan news latestIndia Pakistan warJammu and Kashmir security alertLashkar e Taiba (LeT)Lashkar-e-TaibaPahalgam latest live updatespahalgam mastermindPahalgam newspahalgam Terror AttackPahalgam terror attack 2025pahalgam terror attack mastermindPahalgam Terrorist AttackPakistanPakistan armypara commandoterroristTerrorist Hashim Musaterrorist infiltration from Pakistanआतंकवादीआदिल अहमद थोकरआदिल अहमद थोकर लश्करजम्मू और कश्मीर सुरक्षा अलर्टपहलगाम आतंकवादी हमलापहलगाम आतंकवादी हमला 2025पहलगाम आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंडपहलगाम आतंकी हमलापहलगाम नवीनतम लाइव अपडेटपहलगाम मास्टरमाइंडपहलगाम समाचारपाकिस्तानपाकिस्तान से आतंकवादी घुसपैठपैरा कमांडोबैसरन नरसंहारभारत पाकिस्तानभारत पाकिस्तान लाइव अपडेटभारत पाकिस्तान समाचारभारत पाकिस्तान समाचार नवीनतमभारत-पाकिस्तान युद्धलश्कर ए तैयबा (एलईटी)लश्कर-ए-तैयबाहाशिम मूसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article