नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tejpratap Anushka Controversy: अगर तेजप्रताप पलटे तो लालू जी के लिए ठीक नहीं होगा - आकाश यादव

Tejpratap Anushka Controversy: तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव की लव स्टोरी से बिहार की सियासत में भूचाल आया हुआ है। तेजप्रताप के परिवार की तरफ से रिएक्शन तो आ चुके हैं।
07:13 PM May 27, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Tejpratap Anushka Controversy: तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव की लव स्टोरी से बिहार की सियासत में भूचाल आया हुआ है। तेजप्रताप के परिवार की तरफ से रिएक्शन तो आ चुके हैं।

Tejpratap Anushka Controversy: तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव की लव स्टोरी से बिहार की सियासत में भूचाल आया हुआ है। तेजप्रताप के परिवार की तरफ से रिएक्शन तो आ चुके हैं लेकिन पहली बार अनुष्का यादव का परिवार सामने आया है और अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा कि हमारे साथ अत्याचार हो रहा है। मैं अपनी छोटी बहन के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ूंगा। इसके साथ ही आकाश ने लालू यादव को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनके दबाव में आकर तेजप्रताप यादव अपनी बातों से, अपने वादे से पलट गए तो लालूजी के लिए यह अच्छा नहीं होगा।

सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कथित तौर पर दावा किया है कि वह 12 साल से अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं। बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव कहते हैं, "...जो कुछ भी हुआ है, उसे देखते हुए मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि यह निजता का मामला है। यह एक पुरुष और एक महिला का मामला है। बेहतर होगा कि वे दोनों इस बारे में बात करें। मेरी बहन का चरित्र हनन कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था, इसलिए मुझे उनका जवाब देना है..

आकाश ने कहा कि, मैं लालू प्रसाद यादव से कहना चाहूंगा कि किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने परिवार को बर्बाद न करें। बाहरी लोग आपके घर में घुस आए हैं और आपके परिवार को खत्म करने का काम कर रहे हैं। नतीजा आपके सामने है। जो आदमी अपने भाई को सीएम बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, उसे अब पार्टी से निकाल दिया गया है..."

तेजस्वी से की अपील

तेजप्रताप यादव और अनुष्का प्रकरण के बीच पहली बार अनुष्का के भाई आकाश यादव पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया और यह पूरी तरह उनका निजी मामला है। आकाश ने तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव से दोनों परिवारों की इज्जत संभालने की अपील की और अपनी छोटी बहन अनुष्का के चरित्र पर हो रही टिप्पणी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मेरी बहन के चरित्र को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही हैं।

ये उनका निजी मामला है

आकाश यादव ने स्पष्ट किया कि तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई या नहीं, इस पर मैं कोई आधिकारिक बयान नहीं दे सका, क्योंकि यह पूरी तरह से उनका निजी मामला है. मेरी बहन अनुष्का यादव अभी घर पर ही है और वह इस बारे में बात करेगी तो ज्यादा बेहतर होगा। आकाश यादव ने कहा, तेज प्रताप यादव ने कोई अपराध नहीं किया है। लालूजी के इस फैसले की हम निंदा करते हैं। आकाश यादव ने कहा, क्या तेजप्रताप ने कोई अपराध कर दिया है? क्या उन्होंने बलात्कार किया है या परिवार पर कोई दाग लगाया है? लोकतंत्र में किसी को समाज का ठेकेदार नहीं बनना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 65 हजार फीट ऊंची उड़ान...रडार भी नाकाम ! कैसा होगा भारत का दूसरा स्वदेशी लडाकू विमान?

यह भी पढ़ें: घबराएं नहीं सतर्क रहें...भारत में कोरोना का कौनसा वैरिएंट? क्या कह रहे विशेषज्ञ?

Tags :
akash yadav threatsLalu Yadavrjd supremo lalu yadavtej pratap yadav anushka yadav controversyTejpratap Anushka Controversytejpratap yadav marriageअनुष्का यादवआकाश यादव की धमकीतेज अनुष्का विवादतेजप्रताप यादवलालू प्रसाद यादव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article