नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tejasvi Yadav: 'मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? पूरी फैमिली ड्रामा कर रही...' - तेजस्वी यादव की पत्नी ऐश्वर्या

Tejasvi Yadav: इंटरनेट मीडिया पर कथित प्रेमिका के साथ पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के फोटो और वीडियो प्रसारित होने पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को चुप्पी तोड़ दी।
09:26 PM May 26, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Tejasvi Yadav: इंटरनेट मीडिया पर कथित प्रेमिका के साथ पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के फोटो और वीडियो प्रसारित होने पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को चुप्पी तोड़ दी।

Tejasvi Yadav: इंटरनेट मीडिया पर कथित प्रेमिका के साथ पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के फोटो और वीडियो प्रसारित होने पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को चुप्पी तोड़ दी और लालू परिवार को जमकर लताड़ा। ऐश्वर्या ने लालू परिवार से दो टूक पूछा कि 12 वर्षों के संबंध की जानकारी घरवालों को जरूर होगी, फिर उन्होंने मेरी शादी करवा कर जिंदगी क्यों बर्बाद की? अब सब कुछ सबके सामने है।

पूरा परिवार कर रहा ड्रामा

उन्होंने मीडिया के माध्यम से लालू परिवार से कई सवाल किए। ऐश्वर्या ने तेज प्रताप को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित और परिवार से बेदखल किए जाने की बात पर कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए ये लोग (लालू परिवार) ड्रामा कर रहे हैं। अब कहां गया इनका सामाजिक न्याय? उनसे पूछिए, मुझे मारा क्यों? ये सभी मिले हैं। कोई अलग नहीं है। ऐश्वर्या राय ने कहा कि बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिया क्या किया? यह भी पूछा जाना चाहिए।

कोर्ट में है तलाक का मामला

बता दें, साल 2018 में तेज प्रताप की शादी पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। कुछ माह बाद ही तलाक की नौबत बन आई। मामला अभी पारिवारिक न्यायालय में है। ऐसे में इस प्रकरण से परिवार के साथ पार्टी के लिए और भी विषम परिस्थिति बन सकती है।

इंटरनेट पर फोटो वीडियो प्रसारित होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर पोस्ट कर तेज प्रताप यादव को राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित और परिवार से नाता तोड़ने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। पोस्ट में उन्होंने तेज प्रताप से जुड़े लोगों को नसीहत भी दी थी। लिखा था कि उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वो स्वविवेक से निर्णय लें।

यह भी पढ़ें: 'उत्तर प्रदेश में अब कचरे से सोना बनाने की तैयारी' योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के अनारकली बाजार में ब्लॉगिंग... स्कॉटिश यूट्यूबर ने कैसे खोली जासूस की पोल ?

Tags :
Aishwarya RaiBihar PoliticsForced MarriageLalu Yadav sonpolitical family dramaRJD controversyTej Pratap old videoTej Pratap Yadavtejasvi yadavviral videoYadav family disputeऐश्वर्या रायतेज प्रताप यादवलालू यादव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article