नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Swachhata App: आपके घर या इलाके के पास पड़ा कूड़े का ढेर, यहां करें शिकायत

Swachhata App: देश भर में स्वच्छता के लिए अलग अलग तरह के अभियान (Swachhata App) चलाए जा रहे है। शहर को साफ करने के लिए तमाम जगहों पर अलग अलग नगर निगम काम करते है और नगर निगम अधिकारियों की...
03:58 PM Mar 22, 2024 IST | Juhi Jha

Swachhata App: देश भर में स्वच्छता के लिए अलग अलग तरह के अभियान (Swachhata App) चलाए जा रहे है। शहर को साफ करने के लिए तमाम जगहों पर अलग अलग नगर निगम काम करते है और नगर निगम अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह पूरे शहर को साफ रखें। इसके लिए नगर निगम के कर्मचारी और गाड़ी प्रतिदिन हर गली-मोहल्ले से कचरा इक्ट्ठा करती है और उसे शहर से दूर डंपिंग जोन में जाकर फेंक दिया जाता है। लेकिन इसके बाद कई जगहों पर कचरा का ढेर रह जाता है। यदि आपके घर के बाहर, मोहल्ले या शहर में काफी दिनों से गंदगी है और साफ सफाई नहीं हो रही है। तो इसके लिए ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की और नगर पालिका अधिकारियों के चक्कर लगाने जरूरत नहीं है।

स्वच्छता ऐप पर करें शिकायत

अगर आपके गली मोहल्ले, घर के आसपास या फिर शहर में कचरा इक्ट्ठा हो गया है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसमें आप जहां पर कूड़ा कचरा इक्ट्ठा है वहां की तस्वीरें लेकर स्वच्छता ऐप पर अपलोड करना होगा। इसके बाद उस इलाके के सफाईकर्मियों को तत्काल में उस जगह पर भेजा जाएगा और कूड़ा हट चुका है और सफाई हो गई है इसकी जानकारी उन्हें खुद ऐप के द्वारा तस्वीरों के साथ अपडेट करना होगा। दरअसल स्वच्छता ऐप जीपीएस से लिंक है। ऐसे में आप जैसे ही कचरे की तस्वीरें स्वच्छता ऐप पर अपलोड करेंगे तो वैसे ही उस जगह की लोकेशन सरकार या विभाग के पास तस्वीरों के साथ ही पहुंच जाएगी। इस वजह से इस समस्या का तत्काल समाधान हो जाएगा।

ऐसे करें स्वच्छता ऐप डाउनलोड

स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एंड्रायड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। इसके बाद आपको यहां पर वैसे कई ऐप नजर आएंगे लेकिन आपको सिर्फ स्वच्छता एमओयूडी डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको कोड नंबर मिलेगा। कोड को डालते ही आपसे देश के राज्य का नाम पूछा जाएगा। इसके बाद आप कौनसे जिला व शहर से है। ये जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको जहां पर भी कचरा का ढेर नजर आए तो इस ऐप के माध्यम से आसानी से शिकायत कर सकते है। बता दें कि सरकार द्वारा शहरों में स्वच्छता अभियान को गति देने के साथ ही साफ सफाई के लिए स्वच्छता ऐप बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana:17वीं किस्त के जारी होने से पहले कर ले ये जरूरी काम,वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान

Tags :
Complaint against Garbagedownload Swachhata AppGarbageGarbage Dump Complainthow to download Swachhata Apphow to use Swachhata Appknow the details about Swachhata AppSwachhata Appwhat is Swachhata App

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article