अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया, हालत गंभीर
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गाजियाबाद के थाना कवि नगर क्षेत्र में रहने वाले पति ने अपनी पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया. इस हमले में महिला का चेहरा, हाथ सहित शरीर के अन्य अंग बुरी तरह से जल गए. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को दिल्ली रेफर कर दिया गया है. पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था इसीलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
गाजियाबाद महेंद्र इनक्लेव की घटना
महिला को इलाज के लिए गाजियाबाद के सर्वोदय अस्पताल लाया गया था. जहां से उसकी हालत गंभीर देखने के बाद दिल्ली के लिए रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने पति विश्वजीत कर्मकार के साथ गाजियाबाद के थाना कवि नगर के महेंद्र एनक्लेव में रहती है. महिला 17 तारीख को घर छोड़कर चली गई थी. महिला 24 तारीख में घर वापसी लौटी थी पति विश्वजीत को महिला के चरित्र पर शक था जैसे ही महिला वापस लौटी विश्वजीत में पहले से रखे तेजाब से महिला पर हमला कर दिया.
स्थानीय लोगों ने आरोपी पति को पकड़ा
पति के एडिट अटैक के बार महिला के चीखने-चिल्लाने से आस-पास के लोग जुटे, फिर स्थानीय लोगों ने आरोपी पति को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने पति की पिटाई की भी कोशिश की हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. एसीपी कविनगर, गाजियाबाद स्वत्रंत सिंह ने बताया कि महिला को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है. पति हिरासत में है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला करीब 30 फीसदी जली है. आरोपी पति विश्वजीत किसी ज्वेरली की दुकान में काम करता है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:
बांग्लादेश ने थामा चीन का हाथ, निकालेगा तेल… भारत के खिलाफ खड़ा हो रहा नया गठबंधन
‘सिर्फ एक मजहब क्यों निशाने पर?’ – अबू आज़मी ने लाउडस्पीकर विवाद पर बीजेपी को घेरा