नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गोविंदा संग अनबन की खबरों के बीच सुनीता आहूजा ने कहा- 'मैंने TRP के लिए बोली चक्कर की बात, उसने सीरियसली ले लिया'

हाल ही में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक शॉकिंग स्टेटमेंट देकर फिर से एक्टर के अफेयर की अफवाहों को हवा दे दी है।
06:08 PM May 15, 2025 IST | Pooja
हाल ही में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक शॉकिंग स्टेटमेंट देकर फिर से एक्टर के अफेयर की अफवाहों को हवा दे दी है।

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, सुनीता ने कई बार इन खबरों को खारिज किया है। अब, सुनीता ने एक और चौंकाने वाला बयान दिया है, जिससे कहीं न कहीं यह जाहिर होता है कि दोनों के बीच खटपट चल रही है।

सुनीता बोलीं- 'TRP के लिए कही थी चक्कर वाली बात'

बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि गोविंदा और सुनीता अलग रह रहे हैं। यही नहीं, ऐसी भी अफवाहें थीं कि अभिनेता का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। अब, इस पर सुनीता ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुलकर बात की। दरअसल, हाल ही में वह 'Deccan Talks with Asif' में शामिल हुईं, जहां उनसे उनके ही एक स्टेटमेंट पर प्रतिक्रिया मांगी गई।

होस्ट ने पूछा, ''गोविंदा चक्कर नहीं चलाता है' आपने कपिल शर्मा के शो में बोला था। उसपर अब क्या कहना चाहेंगी?'' इस पर सुनीता ने जवाब देते हुए कहा, ''मैंने ये डायलॉग मारा था कपिल शर्मा के शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए। मुझे नहीं पता था कि मैं अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रही हूं। मुझे नहीं पता था कि गोविंदा इसे सीरियली ले लेगा। मैं सारी बीवियों से बोल रही हूं कि अपने पति को ऐसा कभी मत बोलना।''

अपनी बातचीत में सुनीता ने आगे यह भी कहा कि गोविंदा को काम सिर्फ उनकी वजह से नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, ''गोविंदा को अपना फ्रेंड सर्कल बदलना चाहिए। इतने समय से वो बड़े पर्दे पर नहीं दिखा। गोविंदा को सिर्फ गोविंदा काम करने से रोक सकता है, बाकी कोई नहीं।''

सुनीता आहूजा ने पर्सनल लाइफ पर भी की बात

जब सुनीता से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अब उनकी लाइफ में काफी बदलाव आ गए हैं। उन्होंने कहा, ''अब जिंदगी में काफी बदलाव आ गए हैं। हफ्ते में एक दिन मैं पार्टी करती हूं, ड्रिंक करती हूं। मैं थोड़ी ना साधु बन गई हूं। मेरा सुहाग है, पति है बच्चें हैं। मैं सभी को बोलती हूं कि अपनी जिंदगी जीना चाहिए।''

ये भी पढ़ें:

Tags :
GovindaGovinda extra marital affairGovinda-SunitaSunita Ahujaगोविंदागोविंदा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयरगोविंदा-सुनीतासुनीता आहूजा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article