परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने से दुखी हैं सुनील शेट्टी, बोले- 'बाबू भैया के बिना फिल्म नहीं बन सकती'
'हेरा फेरी' प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी एक क्लट क्लासिक फिल्म है, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसका दूसरा पार्ट 2006 में रिलीज किया गया था। अब, दर्शक करीब 2 दशकों से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। खबरें हैं कि 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग चल रही है। हालांकि, परेश रावल ने अचानक फिल्म से बाहर होने का बयान देकर सबको चौंका दिया। अब, इस पर सुनील शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी है।
सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फिल्म से बाहर होने पर दी प्रतिक्रिया
हाल ही में, सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि परेश के फिल्म से अलग होने की खबर से उनका दिल टूट गया है। उन्होंने 'ANI' से बात करते हुए कहा, ''मेरे लिए ये बिल्कुल शॉकिंग है। मैंने यह सुना। आज और भी कई खबरें आईं। तो मुझे इसे लेकर पता करना ही था। मैं पूरी तरह से टूटा हुआ हूं, क्योंकि एक फिल्म जिसे लेकर मैं एक्साइटेड था वो थी 'हेरा फेरी'।''
इसके साथ ही सुनील ने यह भी कहा कि बिना 'बाबू भैया' (परेश रावल) के 'हेरा फेरी 3' नहीं बन सकती। उन्होंने कहा, ''बिल्कुल नहीं बन सकती। बिना परेश रावल के ये फिल्म बिल्कुल नहीं बन सकती है। मेरे और अक्षय के बिना फिर भी 1 परसेंट चांसेस हैं, लेकिन बिना परेश जी के 100 परसेंट फिल्म नहीं बन सकती।''
परेश रावल ने की थी यह पोस्ट
ऐसी खबरें थीं कि परेश रावल ने हेरी फेरी 3 इसलिए छोड़ी, क्योंकि उनके फिल्ममेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंस थे। हालांकि, परेश ने साफ किया कि फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह क्रिएटिव डिफरेंस नहीं था। वह डायरेक्टर प्रियदर्शन का बहुत सम्मान करते हैं और उन पर उन्हें बहुत भरोसा है। इसके अलावा, खबरें हैं कि एक्टर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश के अचानक फिल्म से अलग होने की वजह से उन पर 25 करोड़ का मुकदमा किया है।
ये भी पढ़ें: