Thursday, July 17, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गले में तख्ती और हाथ में भाला लिए 'पहरेदार' बने नजर आए सुखबीर बादल, गुरुद्वारे में साफ किए बर्तन

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बाद को अकाल तख्त द्वारा दी गई सजा आज से शुरु हो गई है। मंगलवार को सुखबीर बादल गले में तख्ती लटकाए व्हीलचेयर पर बैठे गुरुद्वारे की पहरेदारी करते नजर आएं।
featured-img

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (sukhbir singh badal) को अकाल तख्त द्वारा दी गई सजा आज से शुरु हो गई है। मंगलवार को सुखबीर बादल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सजा भुगतना शुरु कर दिया। पहले दिन गले में तख्ती लटकाए व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर बादल ने गुरुद्वारे की पहरेदारी की। इस दौरान वे सेवादारों के परिधान पहने नजर आए। उन्होंने हाथ मे सेवादारों की तरह भाला भी लिया हुआ था। पहरेदारी के अलावा उन्होंने गुरुद्वारे की रसोई में बर्तन भी साफ किए।

पहरेदारों की वेशभूषा में नजर आए

वहीं गुरुद्वारे के मुख्य द्वार के दूसरी तरफ अकाली दल के नेता सुखदेव सिंह ढींढसा भी व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए। इस दौरान वे भी गले में तख्ती लटकाए, सेवादारों के परिधान पहने और हाथ में भाला पकड़े नजर आए। वहीं अकाली दल के अन्य नेता जिन्हें अकाल तख्त से धार्मिक सजा मिली है स्वर्ण मंदिर में सेवा निभाते नजर आए।

अकाली दल के नेताओं ने शौचालय साफ किया

सजायाफ्ता अकाली दल के कुछ नेताओं का शौचालय साफ करते हुए वीडिओ भी सामने आया है। वीडियो में दलजीत सिंह चीमा, बिक्रम सिंह मजीठिया और महेशइंदर सिंह ग्रेवाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शौचालय साफ करते दिखे। इसके अलावा बलविंदर सिंह, सुच्चा सिंह लंगाह, बीबी जागीर कौर और प्रेम सिंह चंदूमाजरा समेत अन्य नेताओं को भी स्वर्ण मंदिर में सेवा करते देखा गया।

अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को क्यों सुनाई ये सजा?

दरअसल, साल 2007 में सलाबतपुरा में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने गुरु गोबिंद सिंह की तरह वेशभूषा धारण करके अमृत छकाने का काम किया था। लेकिन 2015 में पंजाब की अकाली सरकार के मुख्यमंत्री रहे सुखबीर बादल ने डेरा प्रमुख राम रहीम को माफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बादल ने राम रहीम को सजा दिलवाने की जगह उसके खिलाफ दर्ज मामले को वापस ले लिया था।

सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल

इस मामले को लेकर अकाल तख्त ने बादल और उस समय उनकी सरकार में कैबिनेट में मंत्री रहे नेताओं को धार्मिक गलतियों पर सजा सुनाई है। अकाल तख्त द्वारा सुखबीर बादल को सुनाई गई धार्मिक सजा में उन्हें गुरुद्वारे में सेवादारी करने, बर्तन धोने और पहरेदारी करने का आदेश दिया है। इसके अलावा वे स्वर्ण मंदिर में बने सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई भी करेंगे।

ये भी पढ़ेंः सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई सजा, स्वर्ण मंदिर में शौचालय-जूठे बर्तन साफ करने का दिया निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज