नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रूस में जनसंख्या बढ़ाने के लिए सरकार के अजीबोगरीब उपाय,लव सेशन के लिए इंटरनेट बंद करने का प्रस्ताव

रूस में घटती जनसंख्या से चिंतित सरकार ने बच्चे पैदा करने के लिए अजीबोगरीब कदम उठाए हैं। ऑफिस में रोमांस के लिए इनाम, लंच ब्रेक में सेक्स करने की सलाह।
11:38 PM Nov 11, 2024 IST | Girijansh Gopalan
russia

दुनियाभर के कई देश इस समय घटती जनसंख्या से परेशान है। इसमें एक देश रूस भी इन दिनों अपनी अलग-अलग पॉलिसी की वजह से चर्चा में बना हुआ है। रूस के आफिस में रोमांस ही नहीं बल्कि जोड़े बनाने पर इनाम मिल रहा है। इतना ही नहीं सरकार ने रूसी नागिरकों से कहा है कि समय बर्बाद मत करिए, बल्कि लंचटाइम में आफिस में ही सेक्स करिए। बच्चा पैदा करने पर भी सरकार इनाम दे रही है।

चिंता में रूसी सरकार

बता दें कि रूस की सरकार इस समय बर्थरेट घटने और युवाओं के बच्चा नहीं पैदा करने को लेकर ज्यादा चिंतित है। यही वजह है कि सरकारी स्तर पर ऐसी योजनाएं बनाई जा रही है कि लोग बच्चा पैदा करने लगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस की जन्म दर एक चौथाई सदी में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गयी है। रूसी मीडिया के मुताबिक जून में जन्मों की संख्या 6 प्रतिशत घटकर 98,600 रह गई है। ये पहली बार हुआ कि मासिक आंकड़ा 100,000 से नीचे आ गया है। सरकार ने साफ कहा कि ये देश के भविष्य के लिए विनाशकारी दिन है।

रोमांस, डेटिंग और बच्चा पैदा करने के लिए मंत्रालय

बता दें कि रूस एक समर्पित ‘सेक्स मंत्रालय’ स्थापित करने के विचित्र प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा है। रूस की मैगजीन मोस्कविच की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी इस विचित्र प्रस्ताव पर गंभीरता से सोच रहे हैं। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि रूस में इसी तरह का कोई मंत्रालय बन सकता है। देशभर में रोमांस, डेटिंग, सेक्स और बच्चा पैदा करने के लिए जबरदस्त तरीके से काम करने में जुट जाएगा।

नो इंटरनेट

द मिरर के मुताबिक रूसी अधिकारी देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रस्तावों पर काम कर रहे हैं। इसमें एक सुझाव में नागरिकों को रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच घर में इंटरनेट और लाइट बंद करने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है, जिससे लव सेशन को आगे बढ़ाया जाए।

ऑफिस में रोमांस

एक अन्य प्रस्ताव में ये भी कहा गया कि आफिसों में साथ में काम करने वाले जोड़ों को दोस्ती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे वो डेट पर जाएं, रोमांस करें। इसके लिए सरकार इनाम भी देंगी। बता दें कि जोड़ों को अपनी पहली डेट के लिए सरकार से 5,000 रूबल (4,302 रुपए) तक मिलेंगे।

बच्चा पैदा नहीं करने पर जुर्माना

बता दें कि कुछ समय पहले रूसी संसद एक नए कानून पर काम कर रही थी। जिसके तहत अगर किसी का बच्चा नहीं है, वह बच्चा-रहित’ जीवनशैली को बढ़ावा दे रहा है, तो उसके ऊपर हज़ारों डॉलर के बराबर जुर्माना लगाया जाएगा।

Tags :
Russia birth rateRussia fertility rateRussia government policiesRussia internet ban for love sessionsRussia population control measuresRussia population declineRussia unusual policiesरूस जनसंख्या आंकड़ेरूस जनसंख्या घट रही हैरूस जनसंख्या नियंत्रणरूस जनसंख्या नीतिरूस जनसंख्या वृद्धिरूस जनसंख्या वृद्धि के लिए नीतियांरूस जनसंख्या समस्यारूस में जनसंख्या बढ़ाने के उपायरूस में जनसंख्या वृद्धि के अनोखे प्रयास

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article