नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गर्मियों में धनिया और पुदीने को इस तरह सुखाकर करें स्टोर, बनी रहेगी फ्रेशनेस

लोग गर्मी के मौसम में अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए पुदीने का इस्तेमाल करते हैं।
03:02 PM May 12, 2025 IST | Jyoti Patel
लोग गर्मी के मौसम में अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए पुदीने का इस्तेमाल करते हैं।
Coriander and Mint Storage

Coriander and Mint Storage: गर्मी के मौसम में सब्जियां जल्दी खराब होने लगती हैं। लोग गर्मी के मौसम में अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए पुदीने की पत्तियों का खूब इस्तेमाल करते हैं। पुदीने का इस्तेमाल कई व्यंजनों और जूस में भी किया जाता है। पुदीने के इस्तेमाल से खाने का स्वाद बढ़ जाता है। धनिया की पत्तियों का भी खाने में इस्तेमाल किया जाता है और ये खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही खाने को देखने में भी अच्छा लगता है। धनिया और पुदीना गर्मियों में जल्दी खराब होने लगते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप धनिया और पुदीने को लंबे समय तक कैसे ताजा रख सकते हैं।

धनिया स्टोर करने के तरीके

धनिया स्टोर करने से पहले अच्छे धनिया का चयन करें. इसे आप चार से पांच दिनों तक पानी में स्टोर कर सकते हैं. आप धनिया को एक गिलास पानी में डालकर रख सकते हैं.

धनिया स्टोर करने के लिए आप एयरटाइट डिब्बे का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले धनिया को धोकर उसकी जड़ें निकाल दें. जब पानी अच्छे से सूख जाए तो एयरटाइट डिब्बे में टिशू पेपर रख दें. इसके ऊपर धनिया की पत्तियां रख दें. डिब्बे को बंद करके फ्रिज में रख दें. आप धनिया को प्लास्टिक बैग में भी स्टोर कर सकते हैं.

पुदीना स्टोर करने के तरीके (Coriander and Mint Storage)

ये भी पढ़ें:

Tags :
coriandercoriander and mint storagekitchen tipskitchen tricksmintSummersummer kitchen tipsVegetables

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article