• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान लूज ड्रेस में आईं नजर, नेटिजन ने कहा- 'प्रेग्नेंट की तरह चल रही हैं'

हाल ही में, अरबाज खान की पत्नी शूरा खान को एक लूज ड्रेस में देखा गया, जिसके बाद नेटिजंस ने उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए।
featured-img

बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, अभी तक उनमें से किसी ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन शूरा की हालिया अपीयरेंस ने एक बार फिर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा देने का काम किया है।

शूरा खान लूज ड्रेस में आईं नजर

बता दें कि हाल ही में, एक पैपराजी इंस्टा पेज से शूरा खान का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह ढीली-ढाली ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थीं। इसके साथ उन्होंने स्लीपर्स कैरी किए थे। खुले बाल और काला चश्मा उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे। हालांकि, शूरा का हद से ज्यादा लूज आउटफिट पहनना और उनकी अजीब चाल ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ''क्या ये सिर्फ आउटफिट है या फिर शूरा खान बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं?''

नेटिजंस ने शूरा खान के प्रेग्नेंट होने के लगाए कयास

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और वह बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वो प्रेग्नेंट हैं।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'वो प्रेग्नेंट की तरह चल रही हैं।'

बता दें कि यह सब तब शुरू हुआ था, जब शूरा को कुछ समय पहले पति अरबाज के साथ क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया था। तब से उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं। अब, उनकी लेटेस्ट अपीयरेंस ने एक बार फिर से उनकी प्रेग्नेंसी रूमर्स को बढ़ा दिया है।

अरबाज खान और शूरा की शादी

बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को शादी की थी। अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर उनका निकाह हुआ था, जिसमें सिर्फ उनके परिवार वाले ही शामिल हुए थे। बता दें कि शूरा से पहले अरबाज ने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा संग शादी की थी। दोनों का एक बेटा अरहान खान है। हालांकि, बाद में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज