Sound Explosion Jammu: जम्मू में धमाके की आवाज, एयर सायरन बजाए गए, किया गया ब्लैकआउट
Sound Explosion Jammu: जम्मू में धमाके की आवाज सुनी गई है. इसके बाद एयर सायरन बजाए गए. पूरे जम्मू में ब्लैकआउट किया गया. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. जम्मू के अलग-अलग सेक्टरों में ब्लैकआउट किया गया है. धमाके की आवाज के जम्मू में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है.
जम्मू में धमाके की आवाज
बताया जा रहा है कि जम्मू में 5-6 धमाके की आवाज सुने गए हैं. ड्रोन और मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है. राजस्थान बॉर्डर पर भी ब्लैक आउट कर दिया गया है। आसमान में ड्रोन देखे जाने के बाद पूरे जम्मू में अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर ड्रोन से अटैक किया गया है.
#WATCH | Sirens being heard in Akhnoor, Jammu and Kashmir
More details awaited. pic.twitter.com/eiGdyj14Tq
— ANI (@ANI) May 8, 2025
एयर डिफेंस ने विफल किया हमला
जम्मू के बाद कश्मीर के कुपवाड़ा में भी गोलीबारी की खबर है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. भारत ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया. आरएसपोरा में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए. भारत के S-400 ने पाकिस्तान की 8 मिसाइल को मार गिराया.
View this post on Instagram
खबर अपडेट हो रही है
.