सोनू निगम से स्टूडेंट ने की कन्नड़ में गाने की डिमांड तो भड़के सिंगर, बोले- 'इसी वजह से पहलगाम में हमला हुआ है'
सोनू निगम हिंदी सिनेमा के बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं, जो अपनी मदहोश कर देने वाली सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं। सोनू दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने बेंगलुरु में कॉन्सर्ट किया था। हालांकि, जब एक स्टूडेंट ने उनसे कन्नड़ भाषा में गाने की डिमांड की, तो सिंगर भड़क गए और पहलगाम अटैक को लेकर ऐसा कमेंट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोनू निगम से स्टूडेंट ने की कन्नड़ में गाने की डिमांड, तो भड़के सिंगर
दरअसल, कॉन्सर्ट के दौरान जब एक स्टूडेंट ने सोनू ने कन्नड़ भाषा में गाने की डिमांड की, तो उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को बीच में रोक दी। उन्होंने कहा, ''मैंने अपने करियर में कई भाषाओं में गाने गाए हैं, बेस्ट गाने कन्नड़ भाषा में गाए हैं। जब भी मैं आपके शहर आता हूं तो मुझे बहुत प्यार मिलता है। हम बहुत सारे शोज करते हैं, लेकिन जब भी कर्नाटक में शो करते हैं, तो हम आपकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। आप मुझे अपने परिवार की तरह ट्रीट करते हैं, लेकिन मुझे यहां का वो लड़का पसंद नहीं आया, जो मेरे करियर से (सालों में) भी छोटा होगा, मुझे कन्नड़ में गाने के लिए धमका रहा है।''
View this post on Instagram
सोनू निगम ने पहलगाम हमले का किया जिक्र
सोनू ने अपने बयान में पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''इसी वजह से पहलगाम जैसा हमला हुआ। प्लीज देखें कि आपके सामने कौन खड़ा है। मैं आप लोगों से प्यार करता हूं। मैं दुनियाभर में बहुत सारे शो करता हूं, जहां हज़ारों लोग इकट्ठा होते हैं। जब भी मैं लोगों को 'कन्नड़' चिल्लाते हुए सुनता हूं, तो मैं उनके लिए कन्नड़ भाषा में कम से कम एक लाइन तो जरूर गाता हूं। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं और सम्मान भी करता हूं, लेकिन थोड़ा दयालु बनें।''
सोनू निगम का करियर
बता दें कि सोनू निगम इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायक हैं, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र से गाना शुरू कर दिया था। अपने अब तक के शानदार करियर में सोनू ने 32 से ज्यादा भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं, जिनमें 'अभी मुझ में कहीं', 'ऑल इज वेल', 'सपना जहां', 'कल हो ना हो' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसे गाने शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
.