सोनू निगम को कन्नड़ विवाद में हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, सिंगर ने कर्नाटक से भी मांगी माफी
सिंगर सोनू निगम तब विवादों में फंस गए थे, जब उन्होंने बेंगलुरु में हुए एक कॉन्सर्ट में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए ऐसा बयान दे दिया था, जिससे कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। इसके बाद सोनू कानूनी विवाद में फंस गए थे। हालांकि, अब इस मामले में सिंगर को कर्नाटक हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सोनू की अपील पर कोर्ट ने उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न करने का आदेश दिया है।
सोनू निगम को कन्नड़ विवाद से मिली राहत
बता दें कि 15 मई 2025 को न्यायमूर्ति शिवशंकर अमरन्नावर की अध्यक्षता वाली पीठ ने आदेश दिया कि सोनू के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। इसके अलावा, सोनू को जांच में सहयोग करने का भी आदेश दिया गया। सिंगर के वकील ने इस मामले में तर्क देते हुए कहा कि उनका कन्नड़ समुदाय का अपमान करने का इरादा नहीं था और उन्होंने इस मामले पर माफी भी मांग ली है। बता दें कि 13 मई को सोनू की तरफ से उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की याचिका दायर की गई थी। यह एफआईआर 3 मई को दर्ज की गई थी, जो कर्नाटक रक्षण वैदिके की बेंगलुरु सिटी जिला इकाई के अध्यक्ष धर्मराज ए. ने दर्ज करवाई थी।
सोनू निगम ने मांगी थी माफी
बता दें कि हाई कोर्ट से राहत मिलने से पहले ही सोनू निगम ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक माफीनामा भी पोस्ट किया था। पोस्ट में कर्नाटक से माफी मांगते हुए लिखा गया था, ''सॉरी कर्नाटक, आपके लिए मेरा प्यार मेरे ईगो से बड़ा है। मैं आपको हमेशा से प्यार करता हूं।''
View this post on Instagram
सोनू निगम की विवादित टिप्पणी
बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ था, जब सोनू ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के वीरगोनगर में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। इस दौरान, जब एक स्टूडेंट ने सोनू से कन्नड़ में गाने की मांग की थी, तो सोनू ने कहा था, "कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़। इसलिए, पहलगाम में हमला हुआ। वहां पर जान ले रहे थे, तब भाषा नहीं पूछी गई थी।"
ये भी पढ़ें:
.