• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नेहा-टोनी संग रिश्ता तोड़ने के बाद पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर फैमिली संग दिखीं सोनू कक्कड़, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

परिवार संग नाता तोड़ने के बाद सोनू कक्कड़ को पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ के साथ पोज देते हुए देखा गया।
featured-img

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ उस वक्त सुर्खियों में छा गई थीं, जब उन्होंने अपने भाई-बहन संग रिश्ता तोड़ने के बारे में अनाउंसमेंट की थी। हालांकि, हाल ही में तीनों भाई-बहन अपने पैरेंट्स की एनिवर्सरी में साथ नजर आए, जिसने नेटिजंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

सोनू कक्कड़ पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर नेहा-टोनी संग पोज देती आईं नजर

दरअसल, कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने माता-पिता की सालगिरह के जश्न की तस्वीरें साझा कीं। हालांकि, जिस चीज ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वह यह थी कि तीनों भाई-बहन एक साथ नजर आए। फोटो में पूरी फैमिली बेहद खुश नजर आ रही थी। नेहा ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "क्या रात थी!!!!!"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

नेहा की इस पोस्ट पर सोनू कक्कड़ ने भी कमेंट किया। उन्होंने प्यार से भरे इमोजी के साथ "वास्तव में" लिखा। इससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि उन्होंने टोनी और नेहा के साथ सुलह कर ली है। तस्वीर में, सोनू कक्कड़ को डेनिम स्कर्ट के साथ एक ओवरसाइज़्ड सफ़ेद शर्ट पहने देखा गया। सटल मेकअप और खुले बालों में सोनू अच्छी लग रही थीं।

नेहा और टोनी के साथ सोनू कक्कड़ की फोटो पर नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

जैसे ही कक्कड़ फैमिली की यह फोटो सामने आई, वैसे ही नेटिजंस ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने अनुमान लगाया कि क्या सोनू का पिछला नोट मनगढ़ंत था और लिखा, "मुझे ये समझ ही नहीं आ रहा कि सोनू कक्कड़ ने तो दोनों भाई-बहन से रिश्ता तोड़ दिया है। फिर आज पार्टी में कैसी आई है। अच्छी बात है आई, लेकिन रिश्ता क्यों तोड़ा? हां वो फर्जी खबर थी प्लीज कोई बताओ।"

जब सोनू कक्कड़ ने की नेहा और टोनी से रिश्ता तोड़ने की पोस्ट

बता दें कि अप्रैल 2025 में सोनू ने एक पोस्ट शेयर की थी और बताया था कि वह नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से अपने सारे रिश्ते तोड़ रही हैं। उन्होंने लिखा था, "आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही। यह फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा से आया है और आज मैं वाकई बहुत निराश हूं।"

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज