नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत की यह मुस्कान पाकिस्तान पर पड़ी सबसे भारी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मीटिंग में दिखा आत्मविश्वास

जब दुश्मन मिसाइल और ड्रोन लेकर चढ़ आता है, तब ताकत सिर्फ हथियारों से नहीं, हौसले और आत्मविश्वास से भी दिखाई जाती है। कुछ ऐसा ही भारत ने किया — ना तनाव, ना डर — सिर्फ मुस्कान और रणनीति! पाकिस्तान...
05:43 PM May 09, 2025 IST | Sunil Sharma
जब दुश्मन मिसाइल और ड्रोन लेकर चढ़ आता है, तब ताकत सिर्फ हथियारों से नहीं, हौसले और आत्मविश्वास से भी दिखाई जाती है। कुछ ऐसा ही भारत ने किया — ना तनाव, ना डर — सिर्फ मुस्कान और रणनीति! पाकिस्तान...

जब दुश्मन मिसाइल और ड्रोन लेकर चढ़ आता है, तब ताकत सिर्फ हथियारों से नहीं, हौसले और आत्मविश्वास से भी दिखाई जाती है। कुछ ऐसा ही भारत ने किया — ना तनाव, ना डर — सिर्फ मुस्कान और रणनीति! पाकिस्तान जहां LOC पर उकसावे की हरकतें कर रहा है, वहीं भारत ने न केवल उसका मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि ऐसी तस्वीर पेश की जो उसके लिए हर हमले से कहीं ज़्यादा चुभने वाली है।

मीटिंग के बाद सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री के चेहरों पर दिखी मुस्कान

9 मई को जब देश की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक हुई, तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के चेहरे पर गहरी गंभीरता नहीं, बल्कि संतुलित मुस्कान और अडिग आत्मविश्वास नज़र आया। यह दृश्य अपने आप में यह कह रहा था कि भारत न सिर्फ़ तैयार है, बल्कि जवाब देने को भी पूरी तरह सक्षम है।

ऑपरेशन सिंदूर की समीक्षा, सीमाओं पर स्थिति का आकलन

इस हाई-लेवल मीटिंग में हाल ही में लॉन्च हुए ऑपरेशन सिंदूर की समीक्षा की गई, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया। साथ ही, पाकिस्तान की ओर से हो रही जवाबी उकसावेबाज़ी — मिसाइल हमलों, ड्रोन अटैक और वायुसेना की घुसपैठ की कोशिशों — का मूल्यांकन भी हुआ। बैठक में यह साफ हुआ कि भारत की एस-400 एयर डिफेंस प्रणाली ने पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। ये मिसाइलें जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील क्षेत्रों को निशाना बना रही थीं, लेकिन भारत का सुरक्षा कवच अडिग रहा।

LOC से जैसलमेर तक, पाकिस्तान की हर साजिश नाकाम

तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राजनाथ सिंह को यह बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की असफल कोशिश की — ड्रोन, रॉकेट, मिसाइल और यहां तक कि फाइटर जेट्स से भी। मगर हर बार, भारतीय सेनाओं की रणनीति और जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई ड्रोन और मिसाइल हमलों को बीच आसमान में ही खत्म कर दिया। भारत की त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली — जिसमें रडार, मिसाइल डिफेंस और इंटरसेप्टर सिस्टम शामिल है — ने एक बार फिर साबित किया कि हमारी सुरक्षा अब अभेद्य है।

भारत की रणनीति: संयम के साथ सटीक जवाब

पाकिस्तान को यह समझना होगा कि भारत अब 90 के दशक वाला देश नहीं रहा। जहां एक ओर वह उकसावे में भावनात्मक या अनियंत्रित प्रतिक्रिया की उम्मीद करता है, वहीं भारत अब रणनीतिक और ठोस कार्रवाई करता है और मुस्कराता है। राजनाथ सिंह और सैन्य प्रमुखों की वह तस्वीर, जिसमें चिंता के बजाय धैर्य, हौसला और आत्मविश्वास है — पाकिस्तान के लिए वही सबसे तीखा संदेश है। यह तस्वीर कहती है कि भारत डरा नहीं, बल्कि पहले से कहीं अधिक संगठित और मजबूत है।

पाकिस्तान को भारत का जवाब सिर्फ हमलों से नहीं, आत्मबल से भी मिला

भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि नेतृत्व और एकजुटता से भी युद्ध जीतता है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत की आक्रामक डिफेंस तैयारियों ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर बैकफुट पर ला दिया है। अब सवाल सिर्फ जवाब देने का नहीं है — सवाल है भारत की इस नई रणनीति को समझने का, जिसमें ताकत के साथ साथ ठहराव और मुस्कान भी हथियार बन चुकी है।

यह भी पढ़ें:

India Pakistan war Live Updates: चंडीगढ़-अंबाला पर अटैक अलर्ट, कृषि और ऊर्जा मंत्रालय बोले- देश के पास पर्याप्त संसाधन हैं, घबराएं नहीं।

India Strikes in Pakistan: "हनुमान जी के आदर्श का पालन किया, उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों की जान ली", ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

पाकिस्तान के हाथ से फिसलता बलूचिस्तान: भारत की स्ट्राइक के बाद गूंजे आजादी के नारे

Tags :
harpy drone strikeIndia air defencesindia airstrike on pakistanIndia attack on PakistanIndia Pak TensionIndia Pakistan Attackindia pakistan attack news liveIndia Pakistan Border attackindia pakistan updatesindian armyindian army operation sindoorOperation Sindooroperation sindoor 2.0pahalgam Terror AttackPakistan Attack on JammuPakistan Missile Attackpakistan missile attack failrajnath singhs400 air defence system

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article