नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गांव से भी छोटे हैं ये देश, महज कुछ घंटे में घूम सकते हैं आप

वेटिकन सिटी, मोनाको, तवालु जैसे दुनिया के सबसे छोटे देश, जहां घूमने में लगते हैं बस कुछ घंटे! जानिए इन छोटे देशों की खासियत।
01:22 PM May 05, 2025 IST | Girijansh Gopalan

जब भी किसी देश का नाम सुनते हो, तो दिमाग में क्या आता है? यही ना कि वहां की संस्कृति कैसी होगी, घूमने की जगहें कौन-कौन सी हैं, और सबसे जरूरी, वो देश कितना बड़ा है? हमारे अपने भारत को ही लो, इसे पूरा घूमने में तो सालों लग जाएंगे। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे देशों के बारे में सुना, जिन्हें आप एक दिन में, बल्कि कुछ घंटों में ही पूरा घूम लो? जी हां, दुनिया में कुछ देश इतने छोटे हैं कि हमारे गांव भी इनके सामने बड़े लगें। आइए, आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे देशों की कहानी, जहां घूमना है तो बस चप्पल घिसने की देर है!

लिच्टेंस्टीन: गांव से भी छोटा देश

यूरोप में बसा लिच्टेंस्टीन ऐसा देश है, जो किसी कस्बे से भी छोटा है। ये स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच फंसा हुआ है। इसकी राजधानी है वडाज, और चौंकाने वाली बात? इसका कुल क्षेत्रफल सिर्फ 160 वर्ग किलोमीटर है! यानी, इसे घूमने में आपको ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। खूबसूरत पहाड़, छोटे-मोटे गांव और शांति का माहौल, बस यही है लिच्टेंस्टीन की कहानी।

सैन मैरिनो: सबसे पुराना गणराज्य

सैन मैरिनो को दुनिया का सबसे पुराना गणराज्य कहा जाता है। इसकी नींव 301 ईसवी में पड़ी थी, लेकिन संविधान 1600 में बना। ये देश इटली से पूरी तरह घिरा हुआ है। सैन मैरिनो अपनी पुरानी वास्तुकला और ऐतिहासिक इमारतों के लिए मशहूर है। इसे घूमने के लिए बस कुछ घंटे काफी हैं, क्योंकि इसका क्षेत्रफल इतना छोटा है कि आप पैदल ही सब कुछ देख सकते हो।

तवालु: एक सड़क, दो होटल वाला देश

पैसिफिक महासागर में ऑस्ट्रेलिया, फिजी और सोलोमन द्वीपों के बीच बसा है तवालु। इसका क्षेत्रफल सिर्फ 26 वर्ग किलोमीटर है। यहां ना ज्यादा लोग हैं, ना ज्यादा सुविधाएं, लेकिन शांति और प्रकृति का खूबसूरत नजारा जरूर है। हैरानी की बात? ये देश सिर्फ एक सड़क पर बसा है और रुकने के लिए बस एक-दो होटल हैं।

मोनाको: कसीनो और रेस ट्रैक का ठिकाना

मोनाको का नाम सुनते ही दिमाग में आता है ग्लैमर, कसीनो और फॉर्मूला-1 रेस ट्रैक। लेकिन चौंकिए मत, ये देश एक वर्ग मील से भी छोटा है! फ्रांस के साउथ में बसा मोनाको अपने समुद्र तटों और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। इसे घूमने में बस कुछ घंटे लगते हैं, क्योंकि यहां सब कुछ पास-पास है।

वेटिकन सिटी: दुनिया का सबसे छोटा देश

अब बात करते हैं दुनिया के सबसे छोटे देश की, यानी वेटिकन सिटी की। ये देश सिर्फ 44 हेक्टेयर में बसा है, यानी हमारे एक बड़े फार्महाउस जितना! रोम के बीचों-बीच बनी ये छोटी-सी जगह कैथोलिक चर्च का गढ़ है। सेंट पीटर्स बेसिलिका और वेटिकन म्यूजियम जैसी जगहें इसे खास बनाती हैं। इसे घूमने में तो बस एक दोपहर काफी है!

छोटे देश, बड़ा मजा

ये छोटे-छोटे देश भले ही साइज में छोटे हों, लेकिन इनकी अपनी खासियत और इतिहास इन्हें खास बनाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि कम समय में कहीं घूम आएं, तो इन देशों को अपनी लिस्ट में जरूर डालें।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में पुलिस-सेना भिड़े, ‘तुम्हारा जनरल जूते की नोक पर’ वाला वीडियो वायरल

Tags :
Liechtensteinmicro nationsMonacoSan Marinosmallest countriessmallest countries to visittiny countriestravel small countriesTuvaluvatican cityघूमने के लिए सबसे छोटे देशछोटे देशछोटे देशों की यात्रा करेंतुवालुमोनाकोलिकटेंस्टीनवेटिकन सिटीसबसे छोटे देशसूक्ष्म राष्ट्रसैन मैरिनो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article