रूस के डिप्टी एंबेसेडर रोमन बाबुश्किन ने अमेरिका पर साधा निशाना, हिंदी में कहा- श्री गणेश करते हैं!
Roman Babushkin Hindi Remark: अमेरिका और भारत के बीच रूस से तेल खरीदने पर दूरियां बढ़ती नज़र आ रही है। अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर दबाव की राजनीति की, लेकिन भारत ने अमेरिका की शर्तें मानने से इनकार कर दिया। अब रूस ने भारत पर कच्चे तेल की खरीद पर 5 फीसदी की छूट दी है। गुरूवार को नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास में रूस के डिप्टी एंबेसेडर रोमन बाबुश्किन ने एक नियमित प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भारत और रूस के रिश्तों की मजबूती की बात कहीं। इस प्रेस वार्ता के दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला।
रूस के डिप्टी एंबेसेडर ने हिंदी में किया संवाद
बता दें रूसी दूतावास में एक नियमित प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकार उस समय हैरान रह गए, जब रूस के डिप्टी एंबेसेडर रोमन बाबुश्किन ने हिंदी में अभिवादन किया। डिप्टी एंबेसेडर रोमन बाबुश्किन ने कहा कि
''“शुरुआत करते हैं… श्री गणेश करते हैं!” उनके इस कथन से वहां मौजूद सभी पत्रकार मुस्कराने लगे। बता दें रूस के डिप्टी एंबेसेडर रोमन बाबुश्किन को हिंदी बोलनी आती है, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ''जिस देश में आप काम करते हैं, वहां की भाषा आनी चाहिए।
रोमन बाबुश्किन ने अमेरिका पर साधा निशाना
बता दें इस प्रेसवार्ता में जब रोमन बाबुश्किन से अमेरिका के द्वारा भारत पर लगाए 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ के बारे में पूछा तो उन्होंने अमेरिका पर जमकर निशाना साधा। रोमन बाबुश्किन ने कहा कि ''वे आज भी नए उपनिवेशवादी शक्तियों की तरह व्यवहार करते हैं। उनका मकसद केवल अपने फायदे की चिंता करना है। ऐसे दबाव न केवल अनुचित हैं, बल्कि एकतरफा भी हैं।” उनका इशारा साफ था कि अमेरिका और पश्चिमी देश खुद तो रूस से व्यापार करते हैं, लेकिन भारत पर दबाव डालते हैं, जो उचित नहीं है।
बाबुश्किन ने मजाकिया लहजे में दिया जवाब
रूस के डिप्टी एंबेसेडर रोमन बाबुश्किन के द्वारा हिंदी बोलने से प्रेस वार्ता काफी दिलचस्प रही। प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने भारत की “आयरन डोम” जैसी मिसाइल सुरक्षा प्रणाली को लेकर पूछा तो बाबुश्किन ने मुस्कुराते हुए कहा कि ''आपका मतलब सुदर्शन चक्र से है? अगली बार मुझसे हिंदी में पूछिए, मैं और अच्छा जवाब दूंगा।” डिप्टी एंबेसेडर रोमन बाबुश्किन के हिंदी भाषा पर इतनी मजबूत पकड़ को देख पत्रकार हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात