• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने लॉन्च किया वेलनेस ब्रांड, इवेंट में फैमिली के साथ-साथ दिखे कई सेलेब्स

हाल ही में, एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हेल्थ एंड वेलनेस केयर ब्रांड लॉन्च किया है, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे।
featured-img

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं। इसके अलावा, वह एक एंटरप्रेन्योर भी हैं। उन्होंने स्किनकेयर ब्रांड की लॉन्चिंग के बाद अब हेल्थ एंड वेलनेस ब्रांड लॉन्च किया है। उनके इस इवेंट में फैमिली के साथ-साथ बी-टाउन के कई स्टार्स भी पहुंचे थे।

पत्नी को सपोर्ट करने पहुंचे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा को हर कदम पर सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। भले ही दोनों के बीच उम्र का एक लंबा फासला है, लेकिन दोनों के बीच की बॉन्डिंग वाकई काफी मजबूत है। ऐसे में शाहिद अपनी पत्नी के वेंचर पर भी उन्हें सपोर्ट करते दिखे। इवेंट में मीरा व्हाइट गाउन में खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं, शाहिद ऑल ब्लैक लुक में दिखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

मीरा के इवेंट में दिखे पंकज कपूर और फैमिली

बता दें कि मीरा राजपूत के इस स्किनकेयर ब्रांड के लॉन्चिंग इवेंट में शाहिद की मां नीलिमा अजीम भी नजर आईं। उनके साथ ईशान खट्टर भी शामिल हुए, जो काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, उनके अलावा इवेंट में शाहिद के पिता पंकज कपूर अपनी दूसरी पत्नी सुप्रिया पाठक संग पहुंचे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

मीरा के इवेंट में इन सितारों ने की शिरकत

मीरा और शाहिद के परिवार के अलावा, इस इवेंट में अन्य सितारे भी शामिल हुए थे। जिनमें सदाबहार एक्ट्रेस रेखा, नेहा धूपिया, फिल्ममेकर करण जौहर और एक्ट्रेस मधु भी दिखाई दीं। मीरा के इस इवेंट की झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज