नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द, सेलेबी की सफाई आई सामने, न तुर्की कंपनी, न एर्दोगन से नाता, जानिए क्या है मामला

सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द होने पर सेलेबी ने दी सफाई, कहा- न तुर्की कंपनी हैं, न एर्दोगन परिवार से कोई नाता
08:43 AM May 16, 2025 IST | Rajesh Singhal
सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द होने पर सेलेबी ने दी सफाई, कहा- न तुर्की कंपनी हैं, न एर्दोगन परिवार से कोई नाता

Operation Sindoor:भारत की ओर से अब सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही नहीं, बल्कि उनके समर्थकों को भी जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान को समर्थन देने की कीमत अब तुर्की को चुकानी पड़ रही है। भारत ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi Airport Services की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, जो देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर काम कर रही थी। यह फैसला नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र तत्काल प्रभाव से लिया गया है।

इससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब उन सभी ताकतों के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन कर रही हैं। (Operation Sindoor) वहीं सेलेबी एविएशन इंडिया ने सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द होने के बाद अपनी सफाई में कहा है कि उसका तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोआन की बेटी सुमेये एर्दोआन से कोई संबंध नहीं है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि वह तुर्की की कंपनी नहीं है।

BCAS ने क्यों की मंजूरी रद्द?

सरकारी बयान के अनुसार, "सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 21 नवंबर 2022 को सुरक्षा मंजूरी दी गई थी, लेकिन अब राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है." इसका अर्थ साफ है कि भारत की हवाई सीमा और एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगहों पर अब किसी ऐसे देश या उसकी कंपनी की मौजूदगी स्वीकार नहीं की जाएगी, जो भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़ा हो.

क्या है Celebi एयरपोर्ट सर्विसेज?

सेलेबी, तुर्की की एक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी है जो भारत में कई प्रमुख हवाई अड्डों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद में बैगेज हैंडलिंग, रैंप सर्विस, और कार्गो प्रबंधन जैसी सेवाएं दे रही थी। सुरक्षा मंजूरी रद्द होने के बाद अब यह कंपनी भारत में किसी भी एयरपोर्ट पर काम नहीं कर पाएगी।

पाकिस्तान का साथ, तुर्किए को पड़ा भारी

हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और भारत द्वारा की गई जवाबी सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन और तकनीकी सहायता दी।  यही नहीं, तुर्की के बयानों से भी यह स्पष्ट हुआ कि वह पाकिस्तान के साथ खड़ा है। भारत में इसके खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ा, सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड करने लगा, और अब सरकार ने भी तुर्की के खिलाफ नीति और नीयत दोनों स्तरों पर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढे़ं: 

राजनाथ के परमाणु बयान से बौखलाया पाकिस्तान, अब दे रहा गीदड़ भभकियां, बढ़ा तनाव

 

India Pakistan Ceasefire: ‘भारत-पाकिस्तान सीजफायर 18 मई तक’, संसद में पाक विदेश मंत्री इशाक डार का दावा

Tags :
Airport Ground HandlingAirport License Issueaviation controversyCelebi ClarificationCelebi Security LicenseErdogan ConnectionErdogan FamilyIndia-Turkey relationsLicense Cancel NewsLicense RevocationTurkey Company Controversyएर्दोगन परिवारभारत तुर्की संबंधभारत सुरक्षाविदेशी कंपनी विवादसरकार की कार्रवाईसिक्योरिटी लाइसेंस रद्दसुरक्षा विवादसेलेबी विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article