नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saurabh Murder Case: जेल में मिलने पहुंची साहिल की नानी, बोली- 'उसको औरत का नशा...'

Saurabh Murder Case: सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं साहिल की नानी उससे मिलने पहुंची है।
11:11 AM Mar 27, 2025 IST | Ritu Shaw

Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस में नई जानकारी सामने आई है। सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सौरभ के परिजनों ने मुस्कान के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिन्हें मुस्कान के परिजनों ने खारिज कर दिया है। इस मामले में साहिल के घरवाले अब तक चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब उसकी नानी पहली बार सामने आई हैं।

साहिल की नानी ने लिया सौरभ का पक्ष

बुधवार को साहिल की नानी बुलंदशहर से मेरठ जेल में उससे मिलने पहुंचीं। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें साहिल से ज्यादा दुख सौरभ के लिए है। उन्होंने कहा, "सौरभ के साथ बहुत गलत हुआ, यह सब नहीं होना चाहिए था।" नानी साहिल के लिए नए कपड़े और नमकीन लेकर आई थीं। जब उनसे साहिल के पिता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह नोएडा में रहते हैं और महीने-दो महीने में ही घर आते हैं।

Saurabh Murder Case

साहिल को थे दो नशे: शराब और औरत

साहिल की नानी ने कहा कि उसे दो नशे थे—एक शराब का और दूसरा औरत का। उन्होंने आशंका जताई कि शायद इसी वजह से यह अपराध हुआ। मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने जेल के नियमों के तहत मुलाकात की अनुमति ली थी। उन्होंने बताया कि जेल में साहिल के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट या दुर्व्यवहार नहीं हुआ है।

लाश को सूटकेस में ठिकाने लगाने की थी योजना

जांच में खुलासा हुआ है कि मुस्कान और साहिल पहले सौरभ की लाश को एक सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाना चाहते थे। जब वे इसमें नाकाम रहे, तो उन्होंने ड्रम का इस्तेमाल किया। पुलिस को सौरभ के घर से खून से सना एक सूटकेस मिला है, जिससे उनकी साजिश का पर्दाफाश हुआ।

Saurabh Murder Case

कत्ल के बाद मौज-मस्ती

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश में मौज-मस्ती करते रहे। पुलिस को उनके नशे में धुत्त कई फोटो और वीडियो मिले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें कत्ल का कोई अफसोस नहीं था। पुलिस अब इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और अन्य सबूतों को भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: Dubai Crown Prince: दुबई के शाही परिवार में नन्हीं परी का आगमन, बेटी का नाम रखा 'हिंद', बहुत खास है वजह

Tags :
Aaj Takaajtak breaking newsMeerutMeerut crime newsMeerut NewsSahil addictionSahil grandmotherSaurabhsaurabh murder casewoman's addictionऔरत का नशामेरठमेरठ की खबरेंमेरठ न्यूजसाहिल का नशासाहिल की नानीसौरभ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article