नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sargodha Airbase Pakistan: भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर किया बड़ा हमला, रनवे डैमेज, सैटेलाइट इमेज वायरल

Sargodha Airbase Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंचा गया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत पर मिसाइल, ड्रोन और फाइटर प्लेन से हमले किए जा रहे हैं।
05:25 PM May 10, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Sargodha Airbase Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंचा गया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत पर मिसाइल, ड्रोन और फाइटर प्लेन से हमले किए जा रहे हैं।

Sargodha Airbase Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंचा गया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत पर मिसाइल, ड्रोन और फाइटर प्लेन से हमले किए जा रहे हैं। भारत भी जबरदस्त तरीके से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है। अब भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के सामरिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण हवाईअड्डे सरगोधा एयरबेस को तबाह कर दिया है। इस एयरबेस की सेटेलाइट तस्वीर में रनवे पर गहरे गड्‌ढे की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। तस्वीर में साफ पता चलता है कि रनवे पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है।

पाकिस्तान का एयरबेस ध्वस्त

यह जानकारी ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) विश्लेषक, सैन्य गतिविधियों और भू-राजनीतिक घटनाओं की निगरानी के लिए जाने-माने एक्सपर्ट Damien Symon की ट्वीट से मिली है। उन्हें एक्स पर ट्वीट कर सरगोधा एयरबेस रनवे की दो सैटेलाइट तस्वीर साझा की है। एक तस्वीर हमले के पहले की है। दूसरी तस्वीर हमले के बाद की है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि हमले के बाद रनवे के बीचोबीच में एक गहरा गड्‌ढा हो गया है।

सरगोधा एयरबेस पाकिस्तान के लिए अहम था

1. प्रमुख ऑपरेशनल एयरबेस
सरगोधा एयरबेस (Sargodha Air Base) पाकिस्तान के लिए रणनीतिक और सैन्य दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण एयरबेस रहा है। यह पाकिस्तान वायुसेना का एक प्रमुख ऑपरेशनल बेस है। इन कारणाों से यह एयरबेस काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

2. स्ट्रैटेजिक लोकेशन
सरगोधा एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है, जो भारतीय सीमा के नजदीक है। यह भारत के साथ हवाई युद्ध के लिए एक अहम हवाई पट्टी है।

3. पाक वायुसेना का प्रमुख केंद्र
यह PAF की नंबर 1 स्ट्राइक कमांड का मुख्यालय है, जो पाकिस्तान के हवाई हमले और रक्षा संचालन को नियंत्रित करता है। यहां F-16 और JF-17 थंडर जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान तैनात रहते हैं।

4. आधुनिक रडार और सुरक्षा प्रणाली
यहां एयर डिफेंस रडार और सर्विलांस सिस्टम मौजूद हैं, जो पाकिस्तान की वायु सीमाओं की निगरानी करते हैं। सरगोधा एयरबेस पर चीन के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास होते हैं, जिससे यह चीन-पाकिस्तान सैन्य गठजोड़ का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।

1965 में भी भारत ने किया था तबाह

इससे पहले साल 1965 में भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें उनके कई विमान नष्ट हो गए थे। यह एयरबेस सेंट्रल एयर कमांड के अधीन है और इसमें कमांड मुख्यालय भी है। 2003 तक इसे पीएएफ बेस सरगोधा के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर भूतपूर्व बेस कमांडर और चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल मुशफ अली मीर के सम्मान में रखा गया, जिनका विमान उसी साल कोहाट के पास एक नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

यह भी पढ़ें:

अब न्यूज़ में नहीं गूंजेगा युद्धक 'सायरन'! गृह मंत्रालय की सख्त हिदायत, जानिए चैनलों को नसीहत देते हुए क्या कहा?

पाकिस्तान के हथियार बने शोपीस! जानिए कैसे मिसाइल से लेकर ड्रोन तक निकले सिर्फ़ धुआं छोड़ती फुलझड़ियां?

Tags :
Amit Shahasim munirfighter jets in sargodha airindia attack pakistanIndia PakistanIndia Pakistan newsIndia Pakistan TensionsIndia Pakistan warindia pakistan war liveIndia Pakistan War newsIndia Vs Pakistanindia vs pakistan warIndia-Pakistan ConflictOmar AbdullahOperation SindoorPakistan vs Indiarajnath singhsargodha air basesargodha air base attackSargodha Airbase Pakistansargodha newssargodha pakistanshahbaz sharifsqaudursसरगोधा एयरबेस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article