नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sarabjit Singh Killer Shot Dead: सरबजीत सिंह के हत्यारे अमीर सरफराज को लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना

Sarabjit Singh Killer Shot Dead:  दिल्ली । भारत के दुश्मनों का पाकिस्तान में चुन-चुन कर सफाया किया जा रहा है। अब इसे कौन कर रहा है और कौन करा रहा है, इसे लेकर हजारों अटकलें भी लगाई जा रहीं हैं।...
05:36 PM Apr 14, 2024 IST | Pushpendra
Sarabjit Singh Killer Shot Dead:  दिल्ली । भारत के दुश्मनों का पाकिस्तान में चुन-चुन कर सफाया किया जा रहा है। अब इसे कौन कर रहा है और कौन करा रहा है, इसे लेकर हजारों अटकलें भी लगाई जा रहीं हैं।...

Sarabjit Singh Killer Shot Dead:  दिल्ली । भारत के दुश्मनों का पाकिस्तान में चुन-चुन कर सफाया किया जा रहा है। अब इसे कौन कर रहा है और कौन करा रहा है, इसे लेकर हजारों अटकलें भी लगाई जा रहीं हैं। पर इन सबके बीच एक बात जो अच्छी हो रही है वो ये है कि भारत के सभी दुश्मन एक-एक कर खत्म हो रहे हैं और जो बचे हैं, उनमें दहशत है।

ताजा मामला अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की मौत का है। लाहौर में कुछ अज्ञान लोगों ने उसे गोलियों से भून डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह अपनी कार से कहीं जा रहा था। पाक की जेल में बंद सरबजीत की हत्या करने वाले इस हत्यारे के बारे में कहा जाता है कि इसने आईएसआई के इशारे पर सरबजीत की धारदार हथियार से हत्या की थी।

लाहौर के सेंट्रल जेल में हुई थी हत्या

भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मौत 2 मई 2013 में हुई थी। वर्ष 1991 में पाक की कोर्ट ने सरबजीत को लाहौर और फैसलाबाद में बम धमाके के आरोप में सजा सुनाई थी। इन धमाकों में दस लोगों की जान गई थी। पाक की कोर्ट ने सरबजीत को मौत की सजा सुनाई थी। फिर कुछ दिन बाद सरबजीत पर कुछ कैदियों ने हमला कर दिया था और पांच दिन बाद उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था।

गलती से पहुंचे थे सीमा पार

सरबजीत सिंह भारत-पाक सीमा पर बसे तरनतारन जिले के भिखीविंड गांव के थे। वे पेशे से किसान थे और अनजाने में सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए, जहां से उन्हें पाकिस्तानी सेना ने अरेस्ट कर लिया था। उस वक्त सरबजीत ने तर्क दिया था कि वह गलती से पाकिस्तान पहुंच गए थे। फिलहाल, उनके हत्यारों की मरने की खबर आग की तरह फैल गई है।

यह भी पढ़े: Big Breaking : सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में कार और ट्रक की टक्कर में दो मासूमों समेत जिंदा जले 6 लोग

Tags :
Hindi NewsLatest NewsLatest news in Hindisarabjit singh killerSarabjit singh killer shot dead

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article