'सनम तेरी कसम' के मेकर्स ने बताया दूसरे पार्ट में मावरा होकेन होंगी या नहीं, बोले- 'मावरा तो...'
'सनम तेरी कसम' के स्टार्स हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालातों पर अपनी-अपनी राय रखने की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, मावरा होकेन ने पाकिस्तान पर भारत की ओर की गई एयर स्ट्राइक को कायराना हरकत बताया था, जिसके बाद हर्षवर्धन ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उसके बाद से उनके बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है।
'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होंगी या नहीं?
ऐसे में 10 मई 2025 को हर्ष ने अपनी इंस्टा स्टोरी में यह साफ किया कि अगर 'सनम तेरी कसम 2' में फिल्म में पिछली कास्ट (मावरा होकेन) होगी, तो वह फिल्म के दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए हर्षवर्धन ने मावरा पर कटाक्ष भी किया। कई विवादों के बाद, सभी के मन में एक बड़ा सवाल था कि क्या अब सीक्वल में मावरा होंगी। अब, इस बारे में 'सनम तेरी कसम' के सह-निर्देशक विनय सप्रू ने जवाब दिया है।
बता दें कि लोगों को 'सनम तेरी कसम' में हर्षवर्धन और मावरा द्वारा निभाई गई 'इंदर-सरू' की जोड़ी बहुत पसंद आई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि निर्माता अब नई जोड़ी के बारे में सोच रहे हैं। 'हिंदी रश' में एक बातचीत में 'सनम तेरी कसम' के सह-निर्देशक ने सीक्वल में मावरा के होने केसवाल पर जवाब दिया। विनय ने खुलासा किया, “मावरा तो नहीं है।”
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन कंट्रोवर्सी
यह विवाद 7 मई 2025 को शुरू हुआ था, जब भारत ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले की निंदा करते हुए मावरा ने एक ट्वीट किया था और इसे ‘पाकिस्तान पर कायरतापूर्ण हमला’ कहा था। इस पर उनके को-एक्टर हर्षवर्धन राणे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने लिखा था, "मैं इस देश, उस देश, केन्या और यहां तक कि मंगल ग्रह के सभी कलाकारों और इंसानों का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में किसी के द्वारा की गई इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी माफ करने लायक नहीं है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर आंच नहीं आने दूंगा। अपने देश के साथ खड़े होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देश के बारे में अपमानजनक, नफ़रत भरी टिप्पणी अच्छी नहीं है।"
ये भी पढ़ें:
.