नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Anuj Chaudhary: संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला, अब चंदौसी सर्किल में होगी तैनाती

Anuj Chaudhary: संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सुर्खियां में रहे सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) का तबादला हो गया।
07:20 PM May 03, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Anuj Chaudhary: संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सुर्खियां में रहे सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) का तबादला हो गया। संभल सीओ की जिम्मेदारी अब आलोक भाटी को दे दी गई। वहीं, अनुज को जिले में ही चन्दौसी सर्किल का सीओ बनाया गया। संभल हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी एक चर्चित नाम बन गया था। उनका एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था, होली साल में एक बार आती है लेकिन जुम्मा (शुक्रवार की नमाज) तो 52 बार आता है’, खूब वायरल हुआ था और चर्चा का विषय बना था। इस बयान की आलोचना भी हुई थी। इस बयान को लेकर उनपर जांच भी चल रही है। माना जा रहा है कि विवादों और स्थानीय असंतोष को देखते हुए उनका तबादला किया गया।

इन लोगों को ये दी गई जिम्मेदारी

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शनिवार को अनुज चौधरी सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स का तबादला किया। ट्रांसफर आदेश के तहत सीओ संभल अनुज चौधरी का तबादला चंदौसी किया गया। उनकी जगह ट्रेनी आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया। उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं, बहजोई में तैनात सीओ प्रदीप कुमार सिंह को यातायात प्रभारी बना दिया गया। अभी तक यातायात की जिम्मेदारी देख रहे संतोष कुमार को सीओ लाइन कार्यालय भेजा गया। चंदौसी के सीओ रहे आलोक सिद्धू को बहजोई सीओ की जिम्मेदारी दी गई।

2012 में बन गए डीएसपी

अनुज चौधरी की खेल प्रतिभा को देखते हुए यूपी सरकार ने उन्हें स्पोर्ट्स कोटे के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती कर लिया। इस तरह वह वर्ष 2012 में डिप्टी एसपी बन गए। उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डीएसपी के रूप में उनकी नियुक्ति 31 अक्टूबर 2012 को हुई। इसके कुछ समय बाद, 20 सितंबर 2014 को उन्हें कंफर्म किया गया और 10 अगस्त 2019 को उन्हें प्रमोशन मिला।

यह भी पढ़ें: मीका सिंह ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा नहीं देती हैं क्रेडिट

यह भी पढ़ें: 'मैंने भी पेशाब पी है': अनु अग्रवाल ने परेश रावल के दावे का किया समर्थन, बोलीं- ये स्किन के लिए होता है फायदेमंद

Tags :
Anuj ChaudharyAnuj Chaudhary latest newsAnuj Chaudhary Sambhal COAnuj Chaudhary transferredAnuj Chaudhary transferred latest newsAnuj Chaudhary transferred newsSambhal CO Anuj ChaudharySambhal CO Anuj Chaudhary transferredSambhal newsअनुज चौधरी का तबादलासंभल सीओ अनुज चौधरी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article