नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के 3 महीनों बाद की यूएस टूर की घोषणा, बोले- 'जिंदगी का मुश्किल दौर..'

अपने शो के विवाद के तीन महीनों बाद समय रैना वापसी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने यूएस टूर का शेड्यूल शेयर किया है।
05:30 PM May 13, 2025 IST | Pooja
अपने शो के विवाद के तीन महीनों बाद समय रैना वापसी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने यूएस टूर का शेड्यूल शेयर किया है।

फेमस यूट्यूबर समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की वजह से विवादों में फंस गए थे। उसके बाद उन्होंने खुद को लाइमलाइट और सुर्खियों से दूर कर लिया था। अब इस विवाद के तीन महीनों बाद समय फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने यूएस टूर की अनाउंसमेंट की है, साथ ही अपने इन तीन महीनों के बारे में भी बात की है।

समय रैना तीन महीनों बाद वापसी के लिए तैयार

हाल ही में, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अलग-अलग देशों में हुए अपने टूर की झलकियां दिखाईं। साथ ही बता कि उनका यूएस टूर 5 जून को कोलन से शुरू होगा, जो 20 जुलाई 2025 को सिडनी में खत्म होगा।

इसके अलावा, समय रैना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने टूर का पूरा शेड्यूल भी शेयर कियैसमय रैना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने टूर का पूरा शेड्यूल शेयर किया है। एक अन्य स्टोरी में उन्होंने अपने बीते तीन महीनों के बुरे अनुभव के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा, ''मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बेहतरीन कॉमेडी के लिए बना है', मिलते हैं टूर पर। हमने टिकटिंग वेबसाइट क्रैश कर दी है, कुछ समय में सब ठीक हो जाएगा दोस्तों।''

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद

बता दें कि समय रैना का यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें हर एपिसोड में अलग-अलग सेलिब्रिटीज जज पैनल में शामिल होते थे। शो काफी मजेदार था। हालांकि, एक एपिसोड में अपूर्वा मुखीजा द्वारा मां पर और रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पैरेंट्स पर किए गए वल्गर कमेंट के बाद शो विवादों में फंस गया था। इसके चलते समय रैना, अपूर्वा और रणवीर सहित कई कलाकारों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एफआईआर में समय पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद शो को बंद कर दिया गया था और सारे एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिए गए थे।

ये भी पढ़ें:

Tags :
injia's got latentinjia's got latent controversySamay Rainasamay raina showsamay raina us tourइंजियाज गॉट लेटेंटइंजियाज गॉट लेटेंट विवादसमय रैनासमय रैना यूएस टूरसमय रैना शो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article