नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saiyaara Collection: भारत में हीं नहीं विदेशों में भी 'सैयारा' का हल्ला बोल, कमाई के आंकड़े चौंका देंगे!

केवल भारत में ही नहीं परंतु विदेशो में भी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
07:18 PM Jul 30, 2025 IST | srkauthor
केवल भारत में ही नहीं परंतु विदेशो में भी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

Entertainment Desk : हाल ही में रिलीज हुई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही (Saiyaara Collection) है। कमाई के मामले में मोहित सूरी की इस फिल्म ने सितारे जमीन पर, हाउसफुल 5 और केसरी 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। केवल भारत में ही नहीं परंतु विदेशो में भी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

रिपोर्ट की मानें तो, अहान पांडे (Ahan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की ये फिल्म अब एक्टर विक्की कौशल की इस साल की सबसे दमदाम और छप्पर फाड़ कमाई करने वाली फिल्म 'छावा' (Chhaava) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 1 करोड़ दूर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सैयारा' फिल्म ने महज 11 दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म साल की दूसरी हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई। अब 'छावा' को पीछे छोड़ ये फिल्म ओवरसीज मार्केट में अपने नाम और एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने वाली है।

यह भी पढ़े :Rajkummar Rao : राजकुमार राव को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें क्या है पूरा मामला ?

ओवरसीज मार्केट में 'सैयारा' रचेगी नया रिकॉर्ड!

सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे हफ्ते के खत्म होने से पहले ही सैयारा फिल्म नें विदेशी मार्केट में 90 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। जबकि, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की छावा फिल्म ने विदेशों में 91 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। ऐसे में अब अहान पांडे की फिल्म छावा का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 1 करोड़ दूर है। आज की विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बाद सैयारा, छावा का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

यह भी पढ़े :अवॉर्ड शो में अक्षय कुमार की अपनी एक्स रवीना टंडन की बेटी राशा से हुई मुलाकात, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

कितना हुआ सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

रिपोर्ट के अनुसार, कल तक 404 करोड़ तक की कमाई करने वाली 'सैयारा' ने मंगलवार तक विदेशों में 409 करोड़ तक की कमाई (Saiyaara Collection) कर ली है। भारत की बात करें तो फिल्म ने हर दिन तगड़ी कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों के अंदर फिल्म ने 266.5 करोड़ तक की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने भारत में मंगलवार को 10 करोड़ तक का बिजनेस किया, जो वाकई काबिल ए तारीफ है।

यह भी पढ़े :कार्तिक आर्यन ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का दिया हिंट, फोटो में लिखा- 'निर्भर करता है कौन..'

Tags :
"ChhaavaAhan PandeyAneet Paddaentertainment newshind firstHousefull 5kesari 2Mohit SuriSaiyaaraSaiyaara CollectionSaiyaara Worldwide CollectionSitare Zameen ParVicky Kaushal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article