नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

S-400 VS शाहीन-3: क्या पाकिस्तान की मिसाइल को धूल चटा सकता है भारत का डिफेंस सिस्टम?

भारत का S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम क्या पाकिस्तान की शाहीन-3 को धूल चटा सकता है? जानिए कैसे S-400 हर हवाई खतरे को पल में खत्म कर देता है और क्यों शाहीन-3 इसके सामने कमजोर पड़ती है।
07:56 PM May 08, 2025 IST | Girijansh Gopalan

भारत ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को भारतीय वायुसेना और सेना ने मिलकर हवाई हमले में तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन के बाद भारत की नारी शक्ति की भी खूब तारीफ हो रही है। लेकिन पाकिस्तान ने भी पलटवार करने की कोशिश की और LoC व इंटरनेशनल बॉर्डर पर आर्टिलरी फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में भारत ने अपना सबसे तगड़ा हथियार, S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम, एक्टिव कर दिया है। अब सवाल ये है कि क्या भारत का S-400 सिस्टम पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल को टक्कर दे सकता है? आइए, इसे आसान भाषा में समझते हैं।

S-400: भारत का सबसे घातक हथियार

S-400 को भारत का सबसे पावरफुल एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। ये ऐसा ढाल है जो हवा में आने वाले किसी भी खतरे को पलक झपकते खत्म कर सकता है। भारत ने 2018 में रूस के साथ 5 अरब डॉलर की डील करके इसकी 5 यूनिट्स खरीदी थीं। ये सिस्टम इतना जबरदस्त है कि दुश्मन के एडवांस फाइटर जेट्स और यहाँ तक कि परमाणु मिसाइलों को भी हवा में ही ढेर कर सकता है। यानी, अगर पाकिस्तान या कोई और देश भारत पर हवाई हमला करने की सोचे, तो S-400 उसे नाकाम कर देगा।

S-400 की ताकत: दुश्मन की नींद उड़ाने वाला सिस्टम

S-400 की खासियत ये है कि इसे पकड़ना आसान नहीं। इसका रडार इतना एडवांस है कि ये 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मन को भांप लेता है। ये एक बार में 72 मिसाइलें दाग सकता है। चाहे माइनस 50 डिग्री का तापमान हो या 70 डिग्री की गर्मी, ये हर हाल में काम करता है। 100 फीट की ऊंचाई से लेकर 40,000 फीट तक, ये किसी भी टारगेट को पल में नेस्तनाबूद कर देता है। इसे कहीं भी ले जाना और तैनात करना आसान है, लेकिन इसे नष्ट करना? वो दुश्मन के बस की बात नहीं!

शाहीन-3: पाकिस्तान का दमखम

अब बात करते हैं पाकिस्तान की शाहीन-3 की। ये मिसाइल सॉलिड फ्यूल रॉकेट से चलती है और इसका टेस्ट 9 अप्रैल 2022 को हुआ था। पाकिस्तान इसे अपनी सबसे खतरनाक मिसाइल मानता है, जिसकी रेंज 2750 किलोमीटर तक है। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे और अपग्रेड किया गया है, जिससे इसकी मारक क्षमता बढ़ गई है। ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। लेकिन सच ये है कि भारत के S-400 के सामने शाहीन-3 कहीं नहीं ठहरती।

S-400 vs शाहीन-3: कौन भारी?

S-400 की ताकत और तकनीक शाहीन-3 से कहीं आगे है। शाहीन-3 की रेंज भले ही ज्यादा हो, लेकिन S-400 का रडार और मिसाइल सिस्टम इतना तेज है कि वो शाहीन-3 को भारत की सीमा में घुसने से पहले ही खत्म कर सकता है। यानी, अगर पाकिस्तान ने शाहीन-3 से हमला करने की सोची, तो S-400 उसे हवा में ही ढेर कर देगा। भारत का ये डिफेंस सिस्टम न सिर्फ मिसाइलों, बल्कि ड्रोन्स, फाइटर जेट्स और क्रूज मिसाइलों को भी निशाना बना सकता है।

ये भी पढ़ें:Airstrike On Pakistan: 'पूरा देश, सभी धर्म और मुसलमान भारतीय सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े', युद्ध के हालातों पर बोले मौलाना मदनी

Tags :
Air Defense SystemIndia Russia S-400 dealIndia-Pakistan ConflictIndian Air Forceindian armyLine of Controlnuclear missile defensePakistan Missile TestS-400 missileShaheen-3 missileएस-400 मिसाइलनियंत्रण रेखापरमाणु मिसाइल रक्षापाकिस्तान मिसाइल परीक्षणभारत रूस एस-400 सौदाभारत-पाकिस्तान संघर्षभारतीय वायुसेनाभारतीय सेनावायु रक्षा प्रणालीशाहीन-3 मिसाइल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article