नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जयशंकर ने कश्मीर समस्या को लेकर बताई भारत की ग्रैंड स्ट्रेटेजी, POK वापस लेने पर सरकार बढ़ा रही कदम

विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों 6 दिन के दौरे पर ब्रिटेन और आयरलैंड में हैं। लंदन के चैथम हाउस में उनसे कश्मीर मुद्दे पर सवाल किया गया।
08:47 AM Mar 06, 2025 IST | Vyom Tiwari
विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों 6 दिन के दौरे पर ब्रिटेन और आयरलैंड में हैं। लंदन के चैथम हाउस में उनसे कश्मीर मुद्दे पर सवाल किया गया।
featuredImage featuredImage

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों 6 दिन के ब्रिटेन और आयरलैंड दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

लंदन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे कश्मीर पर सवाल किया गया, तो उन्होंने भारत की साफ़ रणनीति बता दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस ले लिया जाए, तो कश्मीर मुद्दा पूरी तरह सुलझ जाएगा। उनकी इस बात से पाकिस्तान का परेशान होना तय है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर का POK प्लान?

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी रणनीति साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार एक-एक कदम सोच-समझकर आगे बढ़ रही है। उनके मुताबिक, कश्मीर के कई अहम मुद्दों को हल करने में अच्छा काम हुआ है।

उन्होंने बताया कि पहला बड़ा कदम अनुच्छेद 370 को हटाना था। इसके बाद, सरकार ने कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधियों और सामाजिक न्याय को मजबूत करने पर ध्यान दिया। तीसरा अहम कदम वहां चुनाव कराना था, जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

डॉ. जयशंकर ने आगे कहा कि अब सरकार का अगला लक्ष्य पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की वापसी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब यह मुद्दा हल हो जाएगा, तब कश्मीर समस्या पूरी तरह सुलझ जाएगी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर से की मुलाकात 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार शाम लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर भी साझा कीं।

इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन के बीच आपसी सहयोग, आर्थिक साझेदारी और रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत की। जयशंकर ने बताया कि बैठक में व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने और लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन युद्ध को लेकर ब्रिटेन का नजरिया भी साझा किया।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Article 370India foreign policyIndia-Pakistan ConflictIndia-UK Trade RelationsKashmir SolutionPakistan Occupied KashmirPOK IssuePOK विवादS. Jaishankar UK VisitUK PM Keir StarmerUkraine War Discussionअनुच्छेद 370एस. जयशंकर ब्रिटेन दौराकश्मीर समाधानपाकिस्तान अधिकृत कश्मीरब्रिटेन पीएम कीर स्टार्मरभारत की विदेश नीतिभारत-पाकिस्तान संघर्षभारत-ब्रिटेन व्यापारयूक्रेन युद्ध चर्चा

ट्रेंडिंग खबरें