रूसी महिला का वीडियो वायरल: भारतीय सेना की तारीफ में बोलीं- 'भारत ही मेरा घर है'
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक रूसी महिला का दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में वो भारतीय सेना की शान में कसीदे पढ़ रही हैं और भारत को अपना असली घर बता रही हैं। गुरुग्राम में रहने वाली पोलिना अग्रवाल ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है इस वीडियो की पूरी कहानी।
पोलिना ने की भारतीय सेना की तारीफ
पोलिना अग्रवाल, जो गुरुग्राम में रहती हैं, ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला, जिसमें वो भारतीय सेना के जज्बे और बहादुरी की तारीफ करती दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी रूसी दादी ने भारत-पाकिस्तान तनाव की खबरें देखकर उन्हें रूस लौटने को कहा। लेकिन पोलिना ने जवाब दिया, "कौन सा घर? मेरा घर तो यहीं गुरुग्राम, भारत में है।" इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग पोलिना के इस मैसेज से गदगद हैं।
View this post on Instagram
'हमें चैन की नींद देती है सेना'
पोलिना ने वीडियो में भारतीय सेना के हाईटेक हथियारों और डिफेंस सिस्टम की तारीफ की, जिन रूस ने भी भारत को कई मजबूत डिफेंस सिस्टम दिए हैं, जो ड्रोन, जेट या किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर देते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों का समर्पण ऐसा है कि हम रात को चैन की नींद सो पाते हैं, बिना ये जाने कि सरहद पर क्या चल रहा है।
'भारत मेरा शांतिपूर्ण घर'
पोलिना ने भावुक अंदाज में कहा कि वो भारतीय सेना की वजह से भारत को अपना शांतिपूर्ण घर कह पाती हैं। उनके इस मैसेज ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा, "हमारे जवानों को सलाम!" दूसरे ने कहा, "किसी विदेशी को हमारी सेना के लिए इतना प्यार जताते देख दिल खुश हो गया।" तीसरे यूजर ने लिखा, "पोलिना, आपका मैसेज बहुत पावरफुल है। हमारे सैनिकों के बलिदान को पहचानने के लिए शुक्रिया।"
ये भी पढ़ें:दुनिया का सबसे धांसू प्री-वेडिंग शूट! वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम
.