नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम हमले पर RSS नेताओं का विवादित बयान: ‘हिंदू घरों में रखें तलवारें और चाकू, आतंकियों को न मिले कब्रगाह’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर देश की सुरक्षा और साम्प्रदायिक सद्भाव को लेकर बहस छेड़ दी है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता के. प्रभाकर भट...
11:10 AM Apr 30, 2025 IST | Sunil Sharma
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर देश की सुरक्षा और साम्प्रदायिक सद्भाव को लेकर बहस छेड़ दी है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता के. प्रभाकर भट...
featuredImage featuredImage

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर देश की सुरक्षा और साम्प्रदायिक सद्भाव को लेकर बहस छेड़ दी है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता के. प्रभाकर भट और इंद्रेश कुमार के तीखे और विवादास्पद बयानों ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।

के. प्रभाकर भट ने कहा, ‘हर हिंदू के घर में हो तलवार’

केरल के कासरगोड जिले के मंजेश्वर इलाके में आयोजित एक सभा में आरएसएस नेता के. प्रभाकर भट ने कहा कि "अब समय आ गया है जब हर हिंदू को आत्मरक्षा के लिए अपने घर में तलवार और महिलाओं को चाकू रखना चाहिए।" उन्होंने दावा किया कि अगर पहलगाम हमले के समय लोग हथियारों से लैस होते, तो स्थिति को काबू में लाया जा सकता था।

कहा, ‘6 इंच तक के चाकू के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस’

भट ने कहा कि 6 इंच तक के चाकू रखने के लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की ज़रूरत नहीं होती और महिलाओं को इसे अपने बैग में रखना चाहिए ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में खुद की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा, "हमलावरों से विनती करने का कोई फायदा नहीं... चाकू दिखाओ और वो भाग जाएंगे।" भट ने पुराने साम्प्रदायिक तनावों का ज़िक्र करते हुए कहा, "पहले जब हिंदू-मुस्लिम झड़प होती थी, तो हिंदू भाग जाते थे। अब हालात बदल रहे हैं। हमें खड़े होना होगा, और घर-घर में तलवार रखनी चाहिए।"

इंद्रेश कुमार ने की अपील, ‘आतंकियों को कब्र न मिले’

इस बीच, आरएसएस के एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने आतंकवादियों के अंतिम संस्कार को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि "आतंकियों को न तो कब्रगाह में जगह दी जाए और न ही उनके लिए नमाज अदा की जाए।" उन्होंने कहा कि आतंकवादी किसी धर्म का प्रतिनिधि नहीं होता, और जब उनके अंतिम संस्कार में धार्मिक रीति-रिवाज निभाए जाते हैं, तो एक गलत संदेश जाता है। "धर्म के नाम पर आतंक को जायज़ नहीं ठहराया जा सकता," उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा।

‘पाकिस्तान बिखरने की कगार पर’

इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान को लेकर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि "पाकिस्तान अब टूटने की कगार पर है। सिंध, बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर जैसे हिस्से अलगाव की मांग कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर दो-तीन दशक पहले कठोर निर्णय लिए गए होते, तो आज जम्मू-कश्मीर की तस्वीर कुछ और होती। उन्होंने पहलगाम हमले के पीड़ितों की स्मृति में एक स्थायी स्मारक बनाए जाने की बात भी कही, जो पाकिस्तान की बर्बरता को उजागर करेगा।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam AttacK: दो दिन पहले ही होने वाला था पहलगाम आतंकी हमला ! किसने फेल कर दी प्लानिंग ?

Pahalgam Terror Attack: आतंक के खिलाफ एक्शन के लिए सेना को पूरी छूट ! PM ने NSA, तीनों सेना प्रमुखों के साथ की मीटिंग

Pahalgam Attack News: गोली लगते ही गिरते दिखे लोग, पहलगाम हमले का सबसे खौफनाक वीडियो आया सामने

Tags :
HindusIndia News in HindiIndresh KumarK Prabhakar Bhattkalladka prabhakar bhatKarnatakakeep swordsknivesmangalurupahalgampahalgam Terror Attackrss leaderself-defenceआत्मरक्षाआरएसएस नेताकर्नाटककल्लाडका प्रभाकर भटके प्रभाकर भटकेरलचाकूतलवारेंपहलगामपहलगाम आतंकी हमलाहिंदू

ट्रेंडिंग खबरें