छत की सीढ़ियों पर बना डाला टॉयलेट! मिस्त्री की इंजीनियरिंग देख लोग बोले- ये क्या कर दिया भाई?
भइया, सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। कोई मेट्रो में डांस कर रहा होता है, तो कोई छत पर ऐसा निर्माण करवा देता है कि देखने वाले पहले हंसते हैं, फिर सोच में पड़ जाते हैं। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एकदम ऐसा ही है। मिस्त्री भैया ने ऐसा "आर्किटेक्चरल चमत्कार" कर दिखाया है कि देखकर आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।
वीडियो में दिखता है कि किसी घर की छत पर जाने वाली सीढ़ियों के ऊपर एक खुला-खुला टॉयलेट बना दिया गया है। जी हां, न दीवार है, न छत… बस एक कमोड रखा है। जो भी इसका इस्तेमाल करेगा, वो एकदम खुले आसमान के नीचे बैठेगा और चारों तरफ से सबको दिखेगा।
अब इसे मिस्त्री की जुगाड़ कहें या जगह की मजबूरी, लेकिन प्राइवेसी जैसी चीज़ का तो नामोनिशान नहीं है। वास्तु शास्त्र की मानें तो छत पर टॉयलेट बनाना वैसे भी सही नहीं माना जाता, लेकिन यहां तो मसला वास्तु का नहीं, सीधे लॉजिक का है!
यहां देखें वायरल वीडियो:
वीडियो को @mr.vishal_babre नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है। कैप्शन तो नहीं, लेकिन वीडियो ने ही बोलती बंद कर दी सबकी।
लोगों ने कमेंट में क्या कहा?
एक यूजर ने लिखा – “मिस्त्री ने तो कमाल कर दिया।”
दूसरे ने कहा – “खुले आसमान के नीचे टॉयलेट करने का नया ट्रेंड।”
तीसरे बोले – “यह क्या सोचकर बनाया गया है? शर्म भी कोई चीज होती है।”
चौथे ने हंसते हुए लिखा – “जुगाड़ तो ठीक है, लेकिन इस्तेमाल कौन करेगा?”
अब इस पर आप ही सोचिए — ये मास्टरपीस है, या डिजास्टरपीस?
ये भी पढ़ें:बिल्ली बनी डिजिटल दुकानदार! गर्दन में लटकाया Paytm स्कैनर, लोग बोले – इतना क्यूट पेमेंट कभी नहीं देखा