नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Retro X Review: फैंस को पसंद आई सूर्या की 'रेट्रो', थिएटर में झूमते आए नजर, 15 मिनट के शॉट से हुए इम्प्रेस

सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' रिलीज हो चुकी है, जिस पर दर्शकों ने रिव्यू दिया है। आइए आपको बताते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी।
03:08 PM May 01, 2025 IST | Pooja

Retro X Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या की मूवी 'रेट्रो' 1 मई को रिलीज हो चुकी है और इसका फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है। फिल्म में सूर्या का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिव्यू मिला है।

सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' पर फैंस के रिव्यू

बता दें कि सूर्या की एक्शन पैक्ड फिल्म रेट्रो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसलिए फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वे फिल्म से सूर्या की एंट्री के सीन और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू देते हुए एक यूजर ने लिखा, ''फर्स्ट हाफ शानदार सूर्या। Vaaranam Aayiram के बाद से इसके लिए तरस रहे थे। सिंगल शॉट फायर।''

सामने आए एक वीडियो में फिल्म के इंटरवेल में देखा जा सकता है कि दर्शकों ने थिएटर में कॉन्सर्ट जैसा माहौल बना दिया। वहां मौजूद सभी दर्शकों ने अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाई और डांस भी किया। एक फैन ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आप लोगों ने इन्हें डांस करवाया। क्या सिंगल शॉट था 15 मिनट का, आग लगा दी।'' हालांकि, कुछ लोगों ने फिल्म को बोरिंग भी बताया। एक यूजर ने फिल्म को खराब और फ्लॉप बताते हुए लिखा, ''फर्स्ट हाफ बोरिंग है और सेकंड हाफ फ्लॉप है। सूर्या की फ्लॉप सीरीज जारी है।''

सूर्या की 'रेट्रो' का कलेक्शन

बता दें कि 'रेट्रो' फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। केरल और कर्नाटक में फिल्म ने 1 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। जबकि एडवांस बुकिंग में फिल्म ने तमिलनाडु में 7.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें, कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सूर्या के अलावा पूजा हेगड़े, जयराम, प्रकाश राज, सुजीत शंकर, Joju George जैसे स्टार्स भी हैं।

'रेट्रो' फिल्म की कहानी

'रेट्रो' फिल्म की बात करें, तो यह एक गैंगस्टर की कहानी है, जो शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ शांति से जीने व हिंसा से बचने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, अपने अतीत से वह नहीं बच पाता और फिर से उसी काली और अपराध की दुनिया में वापस चला जाता है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Actor SuryaRetroRetro FilmRetro ReviewSouth Actor Suryasuryaएक्टर सूर्यारेट्रोरेट्रो फिल्मरेट्रो रिव्यूसाउथ एक्टर सूर्यासूर्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article