Friday, August 22, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Reliance Video Games: भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में रिलायंस की एंट्री, जियो भी निभाएगा अहम रोल

Reliance Video Games: भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अब वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है।
featured-img

Reliance Video Games: भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अब वीडियो गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनी राइज वर्ल्डवाइड ने इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए डेनमार्क स्थित ब्लास्ट ई-स्पोर्ट्स के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इस जॉइंट वेंचर के माध्यम से रिलायंस भारत में ई-स्पोर्ट्स का विस्तार करने और इस इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की योजना बना रही है।

ब्लास्ट ई-स्पोर्ट्स के बारे में

ब्लास्ट ई-स्पोर्ट्स, जो डेनमार्क स्थित एपीएस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनी है, दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजकों में से एक है। इस साझेदारी के माध्यम से भारत में ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स को अधिक प्रतिस्पर्धात्मक और ग्लोबल लेवल पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। ब्लास्ट के सीईओ रॉबी डोएक ने इस पर कहा, 'भारत में रिलायंस के साथ साझेदारी करके हमें भारतीय ई-स्पोर्ट्स क्षेत्र में नई संभावनाओं को खोजने और उसे वैश्विक स्तर पर विकसित करने का बेहतरीन अवसर मिला है।'

भारत में तेजी से बढ़ता गेमिंग उद्योग

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार, भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते गेमिंग बाजारों में से एक है। वर्तमान में भारत में लगभग 600 मिलियन (60 करोड़) गेमर्स हैं, जो विश्व स्तर पर कुल गेमर्स का लगभग 18% हिस्सा बनाते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय गेमिंग बाजार 2024 में 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2029 तक 9.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। यह 19% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से वृद्धि करेगा।

भारत सरकार ने भी ई-स्पोर्ट्स को "मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट" कैटेगरी में शामिल कर इसे आधिकारिक मान्यता प्रदान की है। यह निर्णय भारतीय ई-स्पोर्ट्स उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

जियो की भी होगी अहम भागीदारी

इस जॉइंट वेंचर में रिलायंस की डिजिटल शाखा, जियो भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जियो अपनी मजबूत टेक्नोलॉजी और व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स को अधिक दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करेगा। रिलायंस स्पोर्ट्स के प्रमुख देवांग भीमज्यानी ने कहा, 'इस साझेदारी से रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने खेल से जुड़े बिजनेस को ई-स्पोर्ट्स तक विस्तारित करेगा। हम अपने इवेंट्स, मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन में अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करेंगे और जियो की टेक्नोलॉजी विशेषज्ञता से इसका अधिकतम लाभ उठाएंगे।'

यह भी पढ़ें: Whatsapp Ban India: व्हाट्सएप का बड़ा एक्शन, भारत में 97 लाख अकाउंट्स बैन, जानें वजह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज