नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रीम शेख को 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर लगी चोट, पहले सीजन में जल गया था चेहरा

हाल ही में, एक्ट्रेस रीम शेख ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर पैर में लगी चोट की झलक दिखाई है। आइए आपको दिखाते हैं।
03:23 PM May 26, 2025 IST | Pooja
हाल ही में, एक्ट्रेस रीम शेख ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर पैर में लगी चोट की झलक दिखाई है। आइए आपको दिखाते हैं।

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रीम शेख इस समय 'लाफ्टर शेफ़्स 2' में नजर आ रही हैं। वह पहले सीजन का हिस्सा भी रही थीं। हालांकि, हाल ही में वह शो के सेट पर घायल हो गईं। उनके पैर में चोट लग गई। वैसे, यह पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री कुकिंग रियलिटी शो के सेट पर घायल हुई हैं। इससे पहले भी सेट पर उन्हें चोट लग चुकी है।

रीम शेख ने पैर में लगी चोट की दिखाई झलक

बता दें कि रीम को हाल ही में 'लाफ्टर शेफ्स 2' में शो के सेट पर चोट लग गई थी। कुछ समय पहले, अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मिरर सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने सफेद शॉर्ट्स के साथ एक ब्लैक कलर का लूज ओवरसाइज़्ड टॉप पहना हुआ था। सेल्फी में उन्होंने अपने पैर पर लगी चोट को भी दिखाया। इसके साथ उन्होंने बताया कि शो के सेट पर यह आम बात है। उन्होंने लिखा, "लाफ्टर शेफ की शूटिंग के बाद यह सामान्य बात है।"

जब 'लाफ्टर शेफ़्स' के सेट पर जल गया था रीम का चेहरा

वैसे, यह पहली बार नहीं है जब रीम को 'लाफ्टर शेफ्स' में चोट लगी हो। इससे पहले, 2024 में भी जब वह लाफ्टर शेफ़्स के पहले सीज़न के सेट पर थीं, तब उनका चेहरा जल गया था। दरअसल, खाना बनाते वक्त उनके चेहरे पर गर्म चीनी गिर गई थी। इससे उनका चेहरा काफी खराब हो गया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने ठीक होने की झलक दिखाई थी और लिखा था, "मैं ठीक हो गई हूं..(सफेद दिल वाला इमोजी)। कोई भी चीज उस महिला को नहीं तोड़ सकती जिसे भगवान से शक्ति मिलती है। #अल्लाहकाशुकर।”

रीम शेख का करियर

बता दें कि रीम सोशल मीडिया पर एक एक्टिव पर्सनैलिटी हैं, जिन्होंने 6 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्हें टीवी शो 'नीर भरे तेरे नैना देवी' में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'दीया और बाती हम', 'तुझसे है राब्ता' और 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' जैसे मशहूर शोज से पॉपुलैरिटी हासिल की।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Laughter Chefs Season 2Reem ShaikhReem Shaikh foot injuryReem Shaikh injuryReem Shaikh Laughter Chefs Season 2 injuryरीम शेखरीम शेख चोटरीम शेख पैर की चोटरीम शेख लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 चोटलाफ्टर शेफ्स सीजन 2

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article