राजनाथ सिंह की हुंकार: भुज एयरबेस से पाकिस्तान को सख्त संदेश, बोले - ‘ये सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है’
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित भुज एयरबेस का दौरा किया और वायुसेना के जांबाज़ योद्धाओं से मुलाकात करते हुए आतंक के खिलाफ भारत के नए रूप और रुख को स्पष्ट किया। यह वही एयरबेस है जिसे हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी।
भुज से दी गई चेतावनी - अब चुप नहीं बैठेगा भारत
राजनाथ सिंह ने अपने जोशीले भाषण में साफ कर दिया कि भारत अब सिर्फ सहने वाला देश नहीं रहा। “जो हुआ, वो केवल ट्रेलर था। सही वक्त आने पर पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी,” उन्होंने स्पष्ट लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी। उनके साथ एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी मौजूद थे।
ऑपरेशन सिंदूर: नया भारत, नई रणनीति
रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में वायुसेना की निर्णायक भूमिका की तारीफ करते हुए कहा, “सिर्फ 23 मिनट में आपने आतंकवाद के नौ अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। इतनी देर में लोग चाय भी नहीं पी पाते और आपने दुश्मन को ठिकाने लगा दिया।” उन्होंने कहा कि भारत की वायुसेना अब सिर्फ स्काईफोर्स नहीं बल्कि "आसमान की ताक़त" बन चुकी है, जिसकी पहुंच दुश्मन के हर कोने तक है।
नया भारत, आत्मनिर्भर भारत
राजनाथ सिंह ने गर्व से कहा, “अब भारत केवल विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं है। हमारे अपने बनाए हथियार – ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल, रडार सिस्टम – दुनिया में भारत की नई पहचान बन रहे हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को अब दिन में तारे दिखाई देते हैं, और वो भी भारतीय मिसाइलों की रोशनी में।
IMF की सहायता या आतंक को पोषण?
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को मिल रही IMF फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या यह आतंकवाद की अप्रत्यक्ष फंडिंग नहीं है? भारत यह नहीं चाहेगा कि IMF की मदद आतंक के ढांचों को फिर खड़ा करने में लगे।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता पर पुनर्विचार किया जाए।
नई युद्ध नीति और प्रधानमंत्री मोदी का ‘न्यू नॉर्मल’
राजनाथ सिंह ने कहा, “अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय सैन्य नीति का हिस्सा बन चुकी है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब ‘हाइब्रिड वॉर’ और ‘प्रॉक्सी वॉर’ के खिलाफ भी पूरी तैयारी में है और दुनिया को दिखा चुका है कि जब वक्त आता है, तो भारत चुप नहीं रहता। रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराया – “आतंक पर प्रहार अब न्यू नॉर्मल है। अगर कोई भारत की संप्रभुता को चुनौती देगा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।”
वीरों के परिवारों को नमन
राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं उन माताओं को नमन करता हूँ जिन्होंने आप जैसे सपूतों को जन्म दिया, और उन परिवारों को सलाम करता हूँ जिन्होंने बिना किसी हिचक के आपको देश के लिए समर्पित कर दिया।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि देश और सरकार, हर परिस्थिति में, सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
भारत की नई सैन्य नीति का ऐलान था राजनाथ सिंह का भाषण
राजनाथ सिंह का भुज एयरबेस से दिया गया भाषण महज़ एक औपचारिक संबोधन नहीं, बल्कि पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ भारत की नई सैन्य नीति का स्पष्ट ऐलान था। उन्होंने न सिर्फ सेना के पराक्रम को सराहा, बल्कि दुनिया को यह संदेश भी दे दिया कि भारत अब आत्मनिर्भर, आक्रामक, और सशक्त सैन्य शक्ति बन चुका है।
यह भी पढ़ें:
.