रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रंप पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा
Rajnath Singh News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ नीति को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ट्रंप ने भारत पर सबसे अधिक 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसको लेकर कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रंप पर निशाना साधा है। रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे।
कुछ लोगों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा: राजनाथ सिंह
एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ''कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस समझते हैं…उन्हें भारत का विकास पसंद नहीं आ रहा है। कई लोग कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें, भारतीयों के हाथों से बनी चीजें उन देशों में बनी चीजों से ज्यादा महंगी हो जाएं। ताकि जब चीजें महंगी हो जाएं, तो दुनिया उन्हें न खरीदे. यह कोशिश की जा रही है। लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि अब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती।
भारत ने बढ़ाया रक्षा वस्तुओं का निर्यात: रक्षा मंत्री
इसके अलावा रक्षा मंत्री ने कहा कि ''जहां तक रक्षा क्षेत्र की बात है, आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब हम 24 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की रक्षा वस्तुओं का निर्यात कर रहे हैं। यही भारत की ताकत है, यही नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और निर्यात लगातार बढ़ रहा है।''
किसानों के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं: पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ''हमारे लिए अपने किसानों का हित प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों-पशुपालकों और मछुआरे भाई बहनों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि इसकी कितनी बड़ी कीमत चुकानी होगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।
ये भी पढ़ें:
50 प्रतिशत टैरिफ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी धमकी, कहा- बहुत कुछ देखने को मिलेगा
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात