• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajnath Nath Singh: देश पर आंख उठाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, पीएम की कार्यशैली से सभी परिचित - राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि एक रक्षामंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं।
featured-img

Rajnath Nath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। संस्कृति जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक रक्षामंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं। उन्होंने कहा कि और मेरा ये दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दूं।

राजनाथ सिंह का तगड़ा जवाब

उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह जानते हैं। उनकी कार्यशैली से भी अच्छी तरह परिचित हैं। उनकी दृढ़ता से भी अच्छी तरह परिचित हैं। जोखिम उठाने का भाव किस तरह से उन्होंने अपनी जिंदगी से सीखा है, उससे भी आप परिचित हैं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं। जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा। बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों के हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी। उस घटना के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए।

Rajnath Nath Singh

संस्कृति और आध्यात्मिकता भारत की ताकत

उन्होंने कहा कि राजनीति शब्द दो शब्दों ‘राज’ और ‘नीति’ से मिलकर बना है लेकिन विडंबना यह है कि राजनीति शब्द अपना अर्थ खो चुका है। मुझे पूज्य संतों का आशीर्वाद चाहिए। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए ताकि हम इसे भारत की राजनीति में पुनः स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत न केवल उसकी सशस्त्र सेनाओं में बल्कि उसकी संस्कृति, आध्यात्मिकता में भी है।

उन्होंने कहा कि हम तभी सही मायने में विकसित भारत बनेंगे जब हम आर्थिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत वह भूमि है, जहां तलवार भी तपस्या से पवित्र होती है। भारत के इतिहास में ऐसी कथाएं हैं, जहां ऋषियों ने अपने तप से हमारे यौद्धाओं को प्रेरणा दी है, उन्हें निर्भीक बनाया है। देश के लिए कुछ कर गुजरने का भाव पैदा किया। ऐसे ऋषि हुए हैं, जिन्होंने सत्य और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति तक दे दी।

यह भी पढ़ें:

‘इजाज़त लेकर किया था निकाह’…पाक महिला से शादी पर बर्खास्त जवान ने तोड़ी चुप्पी, बोला- कोर्ट में साबित करूंगा सच!

Indo-Pak Tension: ISI जासूस के बाद अब पकड़ा गया पाक रेंजर, जैसलमेर से बॉर्डर तक भारत का जवाबी एक्शन तेज!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज