Rajasthan Weather Report: राजस्थान में बढ़ा ठंड का प्रकोप, अब शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन
Rajasthan Weather Report: उत्तर भारत में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं। सर्दी का सबसे अधिक असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की मुताबिक आने वाले दिनों में राजस्थान में शीतलहर भी देखने को मिलेगी। अगले दो दिनों में प्रदेश के तापमान में 4-5 डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा कई इलाकों में कोहरा का असर भी दिखाई दे सकता है। दक्षिण भारत में चक्रवात दितवाह के चलते भारी बारिश से भी मौसम में बदलाव हुआ हैं।
शेखावाटी में छाया घना कोहरा
राजस्थान में बढ़ती ठंड से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके साथ ही शेखावाटी के इलाके में इस समय कड़ाके ठंड से लोगों की ठिठुरन बढ़ी हुई हैं। इसके साथ ही सुबह के समय कई जगह कोहरा लगने से गाड़ियों को चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता नज़र आ रहा हैं। पिछले कुछ दिनों से सर्दी का असर काफी अधिक हो गया है। बढ़ती सर्दी से लोगों को परेशानी भी हो रही है। जो लोग जल्दी अपने काम पर जाते हैं, उनको ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
शीतलहर चलने की संभावना
अगले दो दिनों में ठंड का असर काफी देखने को मिल सकता हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिलेगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इससे उत्तर भारत के मैदानी भाग में सर्दी का सितम बढ़ गया हैं। इस सर्दी से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही हैं।
कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी
राजस्थान के मौसम की बात करें तो अगले दो-तीन दिन में जयपुर सहित झुंझुनू, चूरू, अलवर दौसा, भरतपुर और सीकर में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिसंबर शुरू होते ही राज्य में तेज शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है। लगातार कम हो रहे तापमान से शाम के समय भी ठिठुरन काफी बढ़ जाती हैं।
ये भी पढ़ें:
चक्रवात 'डिटवाह' का बना खतरा, इन राज्यों में बारिश की संभावना
कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट
.
