नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजस्थान से दबोचा गया पाक जासूस कासिम, पाकिस्तानी महिला से ही शादी भी की थी

भारत के सख्त तेवर और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। हर राज्य, हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के पहाड़ी इलाके से एक...
10:57 AM May 25, 2025 IST | Sunil Sharma
भारत के सख्त तेवर और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। हर राज्य, हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के पहाड़ी इलाके से एक...

भारत के सख्त तेवर और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। हर राज्य, हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के पहाड़ी इलाके से एक और बड़ा खुलासा हुआ है। यहां के गंगोरा गांव से एक संदिग्ध व्यक्ति, कासिम, को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने हिरासत में लिया है।

पाकिस्तान से रिश्ता, भारत में साजिश! पूछताछ है जारी

जानकारी के अनुसार, कासिम के पाकिस्तान से गहरे रिश्ते हैं और उसके खिलाफ खुफिया जानकारी लीक करने के सबूत भी सामने आए हैं। यही नहीं, जो बात सबसे ज्यादा चौंकाती है, वह यह कि कासिम ने पाकिस्तान जाकर एक पाकिस्तानी महिला से शादी भी की है। फिलहाल कासिम IB की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि उससे कई और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।

दिल्ली से गांव और फिर पाकिस्तान का सफर

सूत्रों की मानें तो कासिम पहले दिल्ली में रह रहा था, लेकिन अचानक वह अपने पैतृक गांव लौट आया। गांव लौटने के बाद उसने पाकिस्तान का वीजा बनवाया और वहां जाकर शादी की। इस बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब एजेंसियों ने खुफिया नेटवर्क पर नज़र डाली, तो कासिम का नाम भी सामने आया। यह भी पता चला कि वह ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तानी महिला से बातचीत कर रहा था।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

भारत ने 6-7 मई की रात जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किया गया और कई आतंकवादी मारे गए। भारत ने यह साफ किया कि इस हमले में न तो किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को नुकसान पहुंचाया गया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में खुफिया अभियान तेज

कासिम की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत केवल सीमाओं पर नहीं, बल्कि अंदरूनी सुरक्षा मोर्चे पर भी बेहद गंभीर है। ऐसे में देश के भीतर मौजूद संभावित खतरों को खत्म करने के लिए एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं। अगर कासिम जैसे लोग देश के भीतर से ही पाकिस्तान को सूचनाएं दे रहे हैं, तो यह खतरा किसी सीमा पर खड़े दुश्मन से कम नहीं। अब देखना यह होगा कि पूछताछ के बाद और क्या राज़ खुलते हैं।

यह भी पढ़ें:

11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल

भारत ने क्या हासिल किया और पाकिस्तान ने क्या खोया? आइए, पूरी कहानी समझते हैं..

क्या काम करती है आर्मी की SIGNALS कोर, जिसमें कर्नल की पोस्ट पर तैनात हैं सोफिया कुरैशी

Tags :
IBpak spy in rajasthanPakistani SpyQasimRajasthanrajasthan newsआईबीकासिमपाकिस्तानी जासूसराजस्थान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article