त्योहारी सीजन में रेलवे की बड़ी सौगात, आने-जाने के टिकट पर 20 प्रतिशत की मिलेगी छूट
Railway New scheme: भारतीय रेलवे ने शनिवार को यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे में आने-जाने के टिकट एक साथ बुक करवाने पर अब 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यह बड़ा फैसला किया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए एक समयसीमा भी तय की गई, जो इस तय समयसीमा में अपना टिकट बुक करवाएंगे उनको ये फायदा मिलेगा।
दोनों टिकट में एक जैसे ही होंगे
अगले आने वाले महीनों में कई बड़े त्योहारों की धूम देखने को मिलेगी। अपने घर से दूर-दराज काम करने वाले लोग त्योहारी सीजन में घर आते हैं। ऐसे में रेलवे ने उनको किराये में बड़ी राहत देते हुए आने-जाने के टिकट पर अब 20 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया हैं। हालांकि इसके एडवांस बुकिंग का नियम लागू नहीं होगा। यात्री को आने-जाने के दोनों टिकट एक जैसे ही बुक करने होंगे।
14 अगस्त से शुरू होगी योजना
रक्षाबंधन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए मारामारी देखने को मिली। लेकिन अब रेलवे त्योहारी सीजन को देखते हुए "राउंड ट्रिप पैकेज योजना" लागू करने जा रही है। जिसकी शुरुआत 14 अगस्त से शुरू होगी जो 1 दिसंबर तक चलेगी। इस योजना के तहत 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच टिकट बुक करना होगा। इसके अलावा दूसरा टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच का बुक करना होगा।
छूट का फायदा कैसे मिलेगा..?
अब सभी के मन में सवाल आ रहा हैं कि इस योजना का फायदा कैसे लिया जाएगा। तो आपको बता दें इस योजना का लाभ लेने के लिए यात्री को आने-जाने का टिकट एक साथ बुक कराना होगा। इसके साथ ही टिकट की सभी जानकारी भी एक जैसी होना जरुरीहै। जैसे स्टेशन, श्रेणी, यात्री का नाम शामिल हैं। दोनों टिकट ऑनलाइन या फिर फिर काउंटर से बुक करना होगा लेकिन दोनों एक ही माध्यम से होने चाहिए।
ये भी पढ़ें: