राहुल वैद्य ने तुर्किए में परफॉर्म करने के ऑफर को कहा 'ना', बोले- 'जो मेरे देश का दुश्मन है, मुझे..'
इस समय पूरी दुनिया में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की बात की जा रही है। हालांकि, इस बीच तुर्किए भी काफी सुर्खियों में छा गया, क्योंकि उसने भारत-पाकिस्तान में चल रही तनावपूर्ण स्थिति के बीच पाकिस्तान को सपोर्ट किया था। ऐसे में भारत के कई सेलेब्स ने तुर्किए का बॉयकॉट किया, जिनमें सिंगर राहुल वैद्य भी शामिल हैं। उन्होंने तुर्किए के लाखों के ऑफर को ठुकरा दिया।
सिंगर राहुल वैद्य ने तुर्किए में परफॉर्म करने के ऑफर को कहा 'ना'
'बॉम्बे टाइम्स' के साथ अपने एक हालिया इंटरव्यू में सिंगर राहुल वैद्य ने खुलासा किया कि उन्हें तुर्किए में एक शादी में परफॉर्म करने के लिए मोटी रकम मिल रही थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। राहुल ने बताया कि उन्हें 5 जुलाई को तुर्किए के अंताल्या में होने वाली एक शादी में परफॉर्म करने के लिए ऑफर मिला था। उन्हें इसके लिए 50 लाख मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उन्हें फीस बढ़ाने के लिए भी कहा गया, लेकिन उनका कहना है कि वह किसी ऐसे देश के लिए परफॉर्म नहीं करेंगे, जो उनके देश का दुश्मन हो।
राहुल वैद्य ने कहा, ''ये ऑफर अच्छा था, वो मुझे 50 लाख रुपए दे रहे थे। लेकिन मैंने उनसे कहा कि कोई भी काम, कोई भी पैसा और कोई भी शोहरत देश की भलाई से बढ़कर नहीं हो सकती। उन्होंने मुझे और भी ज्यादा ऑफर किया, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया कि ये पैसे की बात नहीं है। ये मुद्दा उससे कहीं ज्यादा अहम है। ये एक शख्स के तौर पर मेरे बारे में नहीं है, ये देश के बारे में है और हमें अपने देश के साथ खड़ा होना है। मुझे ऐसे देश में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है जो मेरे देश का दुश्मन है और उसकी इज्जत नहीं करता।''
अपने इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने आगे यह भी कहा कि आज वह जो भी हैं, अपने देशवासियों और देश की वजह से हैं। उन्होंने कहा, ''मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने देश और अपने साथी देशवासियों की वजह से हूं। जो कोई भी मेरे देश और देशवासियों के खिलाफ जाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''
ये भी पढ़ें: