नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

2 दिन के लिए फिर US पहुंचे राहुल गांधी, जानिये क्या है उनका पूरा कार्यक्रम

राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। बोस्टन एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षकों से मिलेंगे। सैम पित्रोदा भी पहुंचे।
12:17 PM Apr 20, 2025 IST | Vyom Tiwari

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। शनिवार को वो बोस्टन के लोगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने उन्हें फूलों से स्वागत किया।

ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा भी खुद एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए राहुल गांधी को "युवाओं, लोकतंत्र और बेहतर भविष्य की आवाज़" बताया। उन्होंने लिखा – “राहुल गांधी, अमेरिका में आपका स्वागत है! चलिए मिलकर सुनते हैं, सीखते हैं और कुछ नया बनाते हैं।”

अमेरिका में क्या है राहुल का कार्यक्रम?

राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। उनके साथ इस दौरान एनआरआई समुदाय के लोग और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्य भी जुड़ेंगे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पहले ही राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा की जानकारी दी थी और बताया था कि वह यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देंगे। पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को रोड आइलैंड के ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे, जहां वह छात्रों और शिक्षकों से मिलेंगे। इसके पहले, राहुल गांधी एनआरआई समुदाय और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

दूसरी बार US जा रहे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने हाल ही में एक बार फिर अमेरिका का दौरा किया है। इससे पहले वो सितंबर 2024 में तीन दिनों के लिए अमेरिका गए थे। उस यात्रा में उन्होंने टेक्सास की डलास यूनिवर्सिटी और वॉशिंगटन डीसी की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। विपक्ष के नेता बनने के बाद ये उनकी पहली इंटरनेशनल विज़िट थी।

सितंबर की इस ट्रिप के दौरान राहुल गांधी ने भारत के आरक्षण सिस्टम को लेकर कुछ बातें कहीं थीं, जिन पर बाद में काफी विवाद हुआ। उन्होंने कहा था कि अगर भारत एक "उचित जगह" बन जाए, तो आरक्षण व्यवस्था पर फिर से सोचा जा सकता है। उन्होंने जाति आधारित जनगणना की मांग करते हुए कहा था कि देश की बड़ी आबादी — यानी ओबीसी, दलित और आदिवासी — का प्रतिनिधित्व अभी तक हमारे संस्थानों, बिज़नेस और मीडिया में ठीक से नहीं है। उन्होंने इसे "कमरे में मौजूद हाथी" कहा था, यानी ऐसा मुद्दा जिसे सब जानते हैं, लेकिन उस पर कोई बात नहीं करता।

 

यह भी पढ़े:

 

Tags :
Boston Logan AirportBrown University Rahul GandhiBrown University SpeechRahul Gandhi Boston 2025Rahul Gandhi Overseas CongressRahul Gandhi US VisitRahul Gandhi US Visit 2025Sam Pitrodaबोस्टन एयरपोर्ट स्वागतब्राउन यूनिवर्सिटी राहुल गांधीराहुल गांधी अमेरिका दौराराहुल गांधी बोस्टन स्वागतराहुल गांधी ब्राउन यूनिवर्सिटीराहुल गांधी भाषणसैम पित्रोदा राहुल गांधी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article