बॉर्डर पर जख्म, दिल्ली में राजनीति! राहुल ने पुंछ में सहानुभूति जताई, पूछा- सुरक्षा सिर्फ भाषणों तक?
Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया और पाकिस्तान की सीमा पार से हो रही गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब, आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी थी और इसमें कई लोगों की जान चली गई। बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की।(Rahul Gandhi) उन्होंने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अनुरोध किया है और मैं ऐसा करूंगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों से मिलने के लिए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का दौरा किया।
मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर जरूर उठाऊंगा
जम्मू-कश्मीर में पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें टूटे मकान और बिखरे सामान दिख रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इस हमले से प्रभावित लोगों के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं, 'उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर ज़रूर उठाऊंगा।' इससे पहले राहुल गांधी पहलगाम हमले के बाद 25 अप्रैल को श्रीनगर गए थे। वहां उन्होंने घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की थी। वहां के ट्रैवल एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स और टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन से भी उन्होंने मुलाकात की थी। साथ ही राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मिले थे और हालात का जायजा लिया था।
आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला।
टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान - ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है।
पीड़ित… pic.twitter.com/CIDEXmqXxG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस दौरान सीमा पर हालात तनावपूर्ण बन गए थे। पाकिस्तान के साथ हुए तनाव में 'पुंछ' जिले में बहुत नुकसान हुआ था। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं, कई लोग घायल भी हुए थे जिनका इलाज चल रहा है। घरों को भी काफी नुकसान हुआ है। इन्हीं लोगों से मिलने के लिए राहुल गांधी आज पुंछ पहुंचे।
ये भी पढ़ें:
बांग्लादेश ने थामा चीन का हाथ, निकालेगा तेल… भारत के खिलाफ खड़ा हो रहा नया गठबंधन
‘सिर्फ एक मजहब क्यों निशाने पर?’ – अबू आज़मी ने लाउडस्पीकर विवाद पर बीजेपी को घेरा
.