Rahul Gandhi on Caste Census: राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर मोदी सरकार का दिया साथ, फैसले की कर डाली तारीफ
Rahul Gandhi on Caste Census: आज शाम लोकसभा में कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मोदी सरकार के जाति जनगणना कराने के फैसले को लेकर हुई। राहुल गांधी ने कहा संसद में हमने कहा था कि जाति जनगणना को हम लेकर आएंगे। हमने और 50% की आर्टिफिशियल दीवार को गिराकर रहेंगे। नरेंद्र मोदी जी कहते थे की सिर्फ 4 चाहते हैं। अचानक मोदी जी ने इसे कराने का फैसला किया। हम इस फैसले का समर्थन करते हैं लेकिन हम टाइमलाइन चाहते हैं।
सरकार की सराहना की
उन्होंने आगे कहा, ”जाति जनगणना पहला कदम है. हमारा विजन विकास का नया आयाम जाति जनगणना के माध्यम से लाना चाहते हैं। जाति जनगणना से आगे जाना है। कितनी भागीदारी है पावर स्ट्रक्चर में इस दिशा में जाति जनगणना जाए। जाति जनगणना में देरी किया है, ये हमारा विजन है लेकिन हमें तारीख बताया जाए किस तारीख तक जाति जनगणना होगी।”
तेलंगाना मॉडल फॉलो करे सरकार- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा, ”हम चाहेंगे कि केंद्र का जाति जनगणना तेलंगाना के कुछ मॉडल को फॉलो करे। तेलंगाना में कराए गए जाति सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने विशेषज्ञों की टीम बनाई है। बंद कमरे में बैठकर नौकरशाहों ने इसकी नीति नहीं बनाई। जनता के बीच जाकर पूरी प्रक्रिया पूरी की गई।”
टाइमिंग को लेकर क्या बोले राहुल?
विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार के फैसले की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। इसे बिहार में होने वाले चुनाव से जोड़ा है। लेकिन राहुल गांधी ने इससे इतर कहा कि मुझे नहीं लगता कि बिहार चुनाव की वजह से फैसला लिया गया। अब इस फैसले से आगे जाना है। पहलगाम के वक्त से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा ये बड़ा स्टेप है, मैं अटकलें लगाना नहीं लगाउंगा ये पत्रकारों का काम है, क्यों लिया कैसे किया, ये बड़ा स्टेप है।
पहलगाम नरसंहार पर राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को इसकी कीमत चुकानी होगी। उन्हें पूरी तरह से जवाब देना होगा, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार के साथ मिलकर यह तय किया है कि यह हमला स्वीकार्य नहीं है। इस मामले में विपक्ष सरकार को पूरा समर्थन दे रहा है।
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की चार बड़ी मीटिंग्स: जानें CCS, CCPA, CCEA और कैबिनेट की पूरी डिटेल्स
.