नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राहुल गांधी DUSU पहुंचे, नई शिक्षा नीति और आरक्षण पर छात्रों ने जताई नाराजगी, सियासत गरमाई!

DUSU में राहुल गांधी ने शिक्षा नीति व आरक्षण मुद्दों पर छात्रों की आवाज़ सुनी, सियासी माहौल गर्माया
04:20 PM May 22, 2025 IST | Rajesh Singhal
DUSU में राहुल गांधी ने शिक्षा नीति व आरक्षण मुद्दों पर छात्रों की आवाज़ सुनी, सियासी माहौल गर्माया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर का दौरा कर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधित्व, समानता और शैक्षणिक न्याय जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। यह कार्यक्रम दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न कालेजों और विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद करते हुए लोकतांत्रिक भागीदारी और समावेशी शैक्षणिक वातावरण की आवश्यकता को रेखांकित किया। डीयूएसयू के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, छात्रों ने जातिगत भेदभाव, शिक्षकों और शीर्ष प्रशासनिक पदों जैसे कुलपति में वंचित समुदायों की न्यून प्रतिनिधित्व, और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नियुक्तियों से बाहर रखने जैसे मुद्दों को उठाया।

‘शिक्षित बनो, आंदोलन करो, संगठित हो...

एक अन्य प्रमुख मुद्दा ‘ईआर’ (एसेंशियल रिपीट), ‘एनए’ (नाट अवेलेबल) और ‘एबसेंट’ जैसे टैग्स का मनमाना इस्तेमाल था, जो छात्रों के अनुसार अनुचित तरीके से लगाकर हजारों विद्यार्थियों को प्रभावित कर रहा है। राहुल गांधी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के ‘शिक्षित बनो, आंदोलन करो, संगठित हो’ के संदेश का हवाला देते हुए छात्रों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा...छात्रों की भूमिका सिर्फ कक्षा तक सीमित नहीं है, उन्हें वंचित और उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए।

डूसू अध्यक्ष रोनक खत्री ने राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा से छात्र समुदाय में नई ऊर्जा आई है और यह युवा आवाज़ों के महत्व को रेखांकित करता है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा स्थित अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मुलाकात की थी।

100 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुई थी कार्रवाई

शिक्षा न्याय संवाद’ के तहत आयोजित यह कार्यक्रम बिना प्रशासनिक अनुमति के हुआ, जिस पर दो प्राथमिकी दर्ज की गईं और 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई थी। 2023 में राहुल गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय का दौरा किया था। यहां उन्होंने पीजी मेंस छात्रावास में छात्रों से मुलाकात की थी। दौरा चर्चा में तब आया था, जब डीयू के प्रॉक्टर कार्यालय ने उन्हें नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें:

पानी को लेकर पंजाब और सिंध प्रांत के बीच बढ़ा बबाल! जानिए पाकिस्तान के चोलिस्तान नहर प्रोजेक्ट पर क्यों छिड़ी है रार?

“हमारी सेना ने PAK को घुटनों पर ला दिया…” बीकानेर में PM बोले – सिंदूर को बारूद बनते दुनिया ने देखा

Tags :
Delhi newsDelhi UniversityDUSUDUSU officerahul gandhiRahul Gandhi SpeechReservationआरक्षण नीतिआरक्षण विवादछात्र अधिकारछात्र राजनीतिछात्र संगठनछात्रों की मांगदिल्ली विश्वविद्यालयनई शिक्षा नीतियुवा राजनीतिविश्वविद्यालय खबरेंशिक्षा नीतिशिक्षा संवादशिक्षा सुधार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article