नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शराब विवाद में घिरी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल की छवि पर गहरा साया, दिल्ली-पंजाब में बवाल!

पंजाब में जहरीली शराब कांड के बाद केजरीवाल की पार्टी पर सवाल, दिल्ली से पंजाब तक छवि संकट
11:58 AM May 16, 2025 IST | Rajesh Singhal
पंजाब में जहरीली शराब कांड के बाद केजरीवाल की पार्टी पर सवाल, दिल्ली से पंजाब तक छवि संकट

Punjab Hooch Tragedy:दिल्ली के बाद पंजाब में भी आम आदमी पार्टी पर 'शराब कांड' भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली में कथित तौर पर जो शराब घोटाला हुआ, उसने अरविंद केजरीवाल की छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया।

भाजपा ने इस मामले को जबरदस्त तरीके से उछाला और इसके सहारे वह दिल्ली की सत्ता तक पहुंच गई। इसके बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब की राजनीति में सक्रिय हो गए। कहा यही जा रहा है कि वे पंजाब में नशे के विरुद्ध कार्रवाई का एक मॉडल खड़ा कर इसके सहारे पंजाब में पार्टी की पकड़ बरकरार रखना चाहते हैं। (Punjab Hooch Tragedy)लेकिन बीती रात मजीठा में नकली शराब पीने से करीब 15 लोगों की हुई मौत से मामला पलट गया है। भाजपा-कांग्रेस ने एक सुर से अरविंद केजरीवाल के ऊपर आक्रमण कर दिया है और केजरीवाल पर दिल्ली का भ्रष्ट शराब मॉडल पंजाब में भी लागू करने का आरोप लगाया है।

केजरीवाल की साख दांव पर

अरविंद केजरीवाल पंजाब में नशाखोरी के विरुद्ध बड़ा अभियान चला रहे थे। वे नशे में डूबे पंजाब को नशे से बाहर निकालकर लाने और विकास की राह पर दुबारा दौड़ाने का काम करना चाहते थे। यही कारण है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया लगातार पंजाब के अधिकारियों-मंत्रियों के साथ बैठकें कर पार्टी की इस रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।

यदि केजरीवाल पंजाब में नशाखोरी को कम करने में सफल हो जाते तो वे इसे आम आदमी पार्टी का पंजाब मॉडल कह सकते थे। दिल्ली में हार के बाद उनका जो दिल्ली मॉडल उनके हाथ से छिन चुका है, वे उसको पंजाब में पंजाब मॉडल के सहारे हासिल कर सकते थे। यह पार्टी को न केवल पंजाब में चुनाव जीतने में मदद कर सकती थी, बल्कि गुजरात से लेकर गोवा तक के विधानसभा चुनावों में पार्टी की साख मजबूत करने का काम कर सकती थी। लेकिन इस शराब कांड ने फिलहाल केजरीवाल के सपनों पर ब्रेक लगा दिया है।

पंजाब में अवैध शराब के कारण...

बीजेपी की चंडीगढ़ इकाई कहती है कि एक और त्रासदी, वही सरकारी विफलता है। पंजाब में अवैध शराब के कारण निर्दोष लोगों की जान चली गई। बलि के बकरों को निलंबित किया जा रहा है, लेकिन असली अपराधी अभी भी सत्ता में हैं। बीजेपी का यहां तक कहना है कि भगवंत मान और उनके मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर का समय आ गया है।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं कि आम आदमी पार्टी का हाथ नशा और शराब माफिया के साथ है। शहजाद पूनावाला कहते हैं- 'जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। ये पंजाब में पहली घटना नहीं है। जिस पंजाब को नशा मुक्त बनाने की बात थी, आम आदमी पार्टी के चलते ये नशायुक्त बन चुका है। शहजाद पूनावाला यहां तक कहते हैं कि ये AAP की ओर से राज्य प्रायोजित हत्याएं हैं।

खुलेआम अवैध शराब बेची जा...

INDI अलायंस में आम आदमी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस के सांसद भी आरोप लगा रहे हैं। अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला के आरोप और भी गंभीर हैं। वो 'X' पर लिखते हैं- 'सीएम साहब भगवंत मान... आपकी जानकारी के लिए- अमृतसर के जंडियाला, राजा सांसी, लोपोके चोगवान, अजनाला और झुग्गी बस्तियों में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। गुरजीत सिंह औजला आगे लिखते हैं- 'सार्वजनिक चर्चाओं के अनुसार जंडियाला इस पूरे गठजोड़ का जाना-माना केंद्र है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोग खुलेआम कहते हैं कि पुलिस, आबकारी और प्रशासन आपस में मिले हुए हैं। आपके सालों से तैनात चहेते अधिकारी या तो बिक चुके हैं या चुप हो गए हैं। उन्हें क्या हिस्सा मिलता है? मंत्री और विधायक चुप रहते हैं। गरीब मरते रहते हैं। ये विफलता नहीं है - ये पंजाब के साथ सरकार की ओर से किया गया विश्वासघात है।

यह भी पढे़ं: 

मंदिर के बाहर बवाल, भिड़े दो समुदाय, आगजनी और तलवारबाजी के बाद पहुंची भारी पुलिस फोर्स!

ट्रंप का गुस्सा सातवें आसमान पर! साउथ अफ्रीका पर प्रतिबंध, G20 से किनारा, जानिए वजह?

Tags :
AAP Image CrisisAAP Leadership CrisisAAP News TodayAAP Sharab VirodhAAP vs OppositionDelhi Liquor PolicyDelhi liquor Scamkejriwal newsKejriwal TargetedKejriwal Under Firepolitical controversy IndiaPolitical Crisis AAPPunjab Hooch TragedyPunjab Liquor TragedyPunjab Politicsआम आदमी पार्टी विवादकेजरीवाल शराब घोटालाजहरीली शराब कांडपंजाब में शराब से मौतेंशराब घोटाले की राजनीति

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article